Rani Mukerji: रानी मुखर्जी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह बेटी आदिरा को छोटा-भाई देना चाहती थीं लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था।
इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा पर्दे पर हंसते-खिलखिलाते नजर आते हैं लेकिन असल जिंदगी में कई ऐसे पल आते हैं जब वह टूटकर बिखर जाते हैं। इन्ही में से एक हैं रानी मुखर्जी। सिनेमा में दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए फेमस रानी की लाइफ में भी एक पड़ाव आया जब वह बिल्कुल अकेले हो गई थीं। उनके पास सबकुछ था लेकिन इसके बाद भी मन ही मन वो हताश रहती थीं और खुद को कोसती थीं। इस दर्दभरी कहानी को उन्होंने फैंस के साथ शेयर भी किया था। वहीं आज हम आपको बताएंगे। दरअसल,एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में सबसे खराब पल था जब उनका मिसकैरेज हुआ था, उस वक्त वह 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने बच्चे के लिए बहुत से सपने देखे थे लेकिन एक झटके में सब कुछ खत्म हो गया था।
बेटी आदिरा को गिफ्ट देना चाहती थीं रानी मुखर्जी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रानी मुखर्जी ने गैलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में मिसकैरेज पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि बेटी आदिरा को जन्म देने के लगभग एक साल बाद वह दोबारा मां बनना चाहती थीं। एक्ट्रेस हमेशा इस बात से परेशान रहती थी कि आदिरा का कभी कोई भाई-बहन नहीं होगा। कई बार कोशिश कोशिशों की बाद वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं लेकिन शायद किस्मत में कुछ और लिखा था और 5 महीने की गर्भावस्था में एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया। आदित्य चोपड़ा की वाइफ रानी मुखर्जी ने ये दर्दभरा अनुभव बीते साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (rani mukerji mrs chatterjee vs norway) में साझा किया था।
'अब बच्चे को जन्म देने की उम्र नहीं'
पिछले साल दिए इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने ये भी कहा था कि मैं 46 साल की होने जा रही हैं। ये वो उम्र नहीं है जिसमें मैं बच्चे को जन्म दे सकूं। हां मैं शक्ल से शायद अभी भी पहले जैसी दिखती हूं लेकिन जब बात प्रेगनेंसी की आती है तो उम्र के साथ कॉम्लीकेशन बढ़ने लगते हैं। हालांकि ये मेरे लिए दुखद है कि मैं आदिरा को छोटा भाई-बहन नहीं दे सकती पर भगवान ने जो हमें दिया है उसकी आभारी मैं हमेशा रहूंगी। आदिरा मैरे लिए बहुत मायने रखती हैं। उसके लाइफ में आने के बाद सबकुछ बदल किया है। अब मैं समझाने की कोशिश करती हूं आदिरा ही काफी है और उसने भी अपने जीवन में खुद को महत्व देना सीख लिया है। बता दें, रानी मुखर्जी ने 2014 में यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई थी। दोनों के घर एक साल बेटी आदिरा का जन्म हुआ था।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में कैसे सर्वाइव कर रही नोरा फतेही खुद बताया, कहा- मैंने अपनी बॉडी....