mynation_hindi

अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज ने जाहिर की बॉलीवुड में गाने की इच्छा

Published : Sep 19, 2018, 09:27 AM IST
अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज ने जाहिर की बॉलीवुड में गाने की इच्छा

सार

जस्टिन बीबर की एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज ने बॉलीवुड में गाना गाने की इच्छा जताई है

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज को दुनिया भर में जाना जाता है। इस मशहूर हस्ती से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह पूछा गया कि वह बॉलीवुड फिल्मों में गाने को लेकर क्या सोचती हैं? तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझसे यह कभी नहीं पूछा गया, क्यों नहीं, मुझे लगता है कि बॉलीवुड में काम करना खूबसूरत अनुभव होगा।'

सेलेना गोमेज ने बॉलीवुड फिल्मों में गाने की इच्छा जाहिर की है और उनका कहना है कि यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा।

सेलेना ने अपने अब तक के करियर में बहुत से अच्छे गाने गाए है जिनको फैंस ने बेहद पसंद किया है। जैसे कि, सेम ओल्ड लव, बैड लायर, बैक टु यू, गुड फॉर यू, द हार्ट वांट्स व्हाट इट वांट्स आदि।    

सेलेना अपने गानों कि वजह से तो चर्चा में रहती ही हैं लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर के साथ रिलेशनशिप को लेकर वह हमेशा से ही चर्चा में बनी रही, लेकिन जानकारी के मुताबिक सेलेना जस्टिन के बाद अब डीजे जेड को डेट कर रही हैं।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद