इमरान और जॉन की बत्ती गुल, शाहिद का मीटर चालू

Published : Sep 19, 2018, 09:22 AM IST
इमरान और जॉन की बत्ती गुल, शाहिद का मीटर चालू

सार

शाहिद और श्रद्धा की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज होगी। लेकिन इसके साथ एक खास बात जुड़ी हुई है। आईए आपको बताते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज हो जाएगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है, ट्रेलर के साथ-साथ फैंस को शाहिद की एक्टिंग भी काफी पसंद आई। लेकिन क्या आपको पता है, यह फिल्म सबसे पहले शाहिद को नहीं बल्कि किसी और स्टार को ऑफर हुई थी?

यह जानकर आपको हैरानी तो हुई होगी लेकिन यह सच है। बता दें शाहिद से पहले यह फिल्म इमरान खान और जॉन अब्राहम को ऑफर हुई थी।

इस बात का खुलासा खुद फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर विपुल रावल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि वह खुद इमरान खान के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए थे लेकिन इमरान के बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

जब इमरान के बाद विपुल जॉन अब्राहम के पास पहुंचे, लेकिन उस दौरान जॉन भी हाल ही में र‍िलीज हुई फिल्म ‘परमाणु’ में ब‍िजी थे। जिसकी वजह से जॉन ने भी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी। उसके बाद विपुल शाहिद कपूर के पास गए जिसके बाद उनका प्रपोजल फाइनल हो गया और यह फिल्म शाहिद की झोली में गिरी।
इस फिल्म की कहानी ब‍िजली के बढ़े ब‍िल पर आधारित है।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर