शाहरुख़ खान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी के सामने बताया अपना दुख

By Team MyNation  |  First Published Nov 12, 2018, 10:38 AM IST

हाल ही में कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी फिल्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। 

हाल ही में कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। अभिनेता अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी फिल्मोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान शाहरुख ने स्टेज पर सभी के सामने अपना दुख बताते हुए कहा कि उन्होंने अब तक कई सारे फिल्म अवॉर्ड्स जिते हैं लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अब तक कोई नेशनल अवार्ड नहीं जीता है और न ही उनकी कोई भी फिल्म कोलकाता फिल्मोत्सव का भी हिस्सा बनी है। इस बात का उन्हें काफी दुख है। 

शाहरुख ने अवॉरड शो में कहा कि, मुझे हमेशा फिल्मोत्सव में हिस्सा बनने के लिए बुलाया जाता है, मैंने अब तक 70 फिल्में की हैं जब भी मुझे शो में केवल डांस करने के लिए या फिर स्पीच देने के लिए बुलाया जाता है। 

बता दें शाहरुख ने यह सब बाते मजाकिया अंदाज में कहीं हैं। यह सब कहने के बाद शाहरुख कहते है, पश्चिम बंगाल में लगातार आने जाने से लोगों से मेरा जुड़ाव हुआ है तो मैं उम्मीद करता हूं कि अगले 10 साल में मेरी भी कोई ऐसी फिल्म होगी, जो इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा बनेगी। यह वाकई मेरे लिए दुख की बात है कि मैंने कभी कोई नेशनल अवॉर्ड हासिल नहीं किया है।

इस फिल्मोत्सव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी।   

बता करें शाहरुख की आने वाली फिल्म की तो वह ‘जीरो’ है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। 

 

click me!