mynation_hindi

पीएम मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल पर किया तंज, मिला तुरंत जवाब

Published : Apr 24, 2019, 03:39 PM IST
पीएम मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल पर किया तंज, मिला तुरंत जवाब

सार

अपने इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय ने पीएम से पूछा कि क्या वो सोशल मीडिया देखते हैं तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में बताया कि वो ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना की पोस्ट्स देखते रहते हैं।    

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने जो पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया वह बेहद चुलबुले अंदाज में था। इस दौरान पीएम मोदी ने अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे मे कह दिया कि वह तो उनपर अपना गुस्सा निकालती रहती हैं। ट्विंकल भी कहां मानने वाली थीं। उन्होंने भी तुरंत पीएम को करारा लेकिन शालीन जवाब दिया।

अपने इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय ने पीएम से पूछा कि क्या वो सोशल मीडिया देखते हैं तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में बताया कि वो ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना की पोस्ट्स देखते रहते हैं।  

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं जरूर देखता हूं। उससे मुझे बाहर की बहुत प्रकार की जानकारियां मिलती हैं।"

नरेंद्र मोदी ने कहा, "और मैं आपका भी ट्विटर देखता हूं और ट्विंकल खन्ना जी का भी ट्विटर देखता हूं। और कभी कभी मुझे लगता है कि वो जो मेरे ऊपर जो गुस्सा निकालती हैं ट्विटर पे, उसके कारण आपके पारिवारिक जीवन में तो शांति रहती होगी।" हलके फुलके अंदाज में मोदी ने कहा, "उसका पूरा गुस्सा तो मुझ पर निकल जाता होगा। इसलिए आपको बड़ा आराम रहता होगा। सुकून मिलता होगा आपको।"

पीएम मोदी की इस बात के बाद ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर पीएम मोदी का जवाब देते हुए लिखा है, "मेरे पास इसे देखने का एक पॉजिटिव तरीका है। न केवल प्रधानमंत्री इस बात से अवगत हैं कि मैं मौजूद हूं बल्कि वो मेरे काम को भी पढ़ते हैं :) 🙏"

पीएम और अक्षय का ये इंटरव्यू काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद