mynation_hindi

अपने ही गाने नहीं सुनते यह मशहूर सिंगर

Published : Nov 23, 2018, 12:28 PM IST
अपने ही गाने नहीं सुनते यह मशहूर सिंगर

सार

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर अपना एक बड़ा खुलासा किया है।

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर अपना एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल समारोह में जब अरिजीत से पूछा गया कि क्या वह अपना गाने सुनते हैं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा कि,”मुझे अपने ही गाने सुनकर डर लगता है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती।“ 

अरिजीत इस समारोह में अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सा' के प्रमोशन के लिए के लिए आए थे।

अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बना चुके अरिजीत के सिंगिंग करियर के बारे में तो हर कोई जानता हैं। लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो उनकी पर्सनल लाइफ के किस्सों से वाकिफ हैं। अरिजीत की लव लाइफ की बात करें तो वह बहुत अनोखी रही है। अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी। यह दोनों की ही दूसरी शादी है। 

अरिजीत इससे पहले एक रियलिटी शो में ही उनकी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी कर चुके थे। वहीं उनकी पत्नी की पहले से एक बेटी भी है। अरिजीत की दूसरी पत्नी कोयल रॉय भी तलाकशुदा थीं। 

बता दें गोवा में हो रहे IFFI के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, निर्माता करण जौहर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत कई हस्तियां मौजूद थीं।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....