मैथिली ठाकुर के गानों पर लाखों व्यूज पहुंचे

Published : Oct 07, 2018, 02:34 PM IST
मैथिली ठाकुर के गानों पर लाखों व्यूज पहुंचे

सार

फेसबुक,यूट्यूब जैसी पॉपुलर प्लेटफॉर्मस पर मैथिली के गाए हुए गानों पर लाखों व्यूज हो गए हैं।  

सिंगिंग रियलटी शो से मशहूर हुईं मैथिली ठाकुर आज इंटरनेट पर अपने गाए हुए गानों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से पॉपुलर हो रही हैं। फेसबुक,यूट्यूब जैसी पॉपुलर प्लेटफॉर्मस पर मैथिली के गाए हुए गानों पर लोखों व्यूज हो गए हैं। रीजनल गानों के साथ मैथिली फिल्मी गानें भी गाती हैं।

मैथिली इन दिनों सौशल मीडिया पर अपने छोटे भाईयों के साथ कमाल के भजन गा कर शेयर कर रही हैं। कई वीडियो में मैथिली के पिता भी शामिल होते हैं जो कि जमकर भजन करते दिखते हैं। लाखों लोगों ने उनके वीडियो को पसंद किया और गायकी को खुब शराहा है।

मैथिली के नए भजन का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के कुछ घंटों के अंदर ही वायरल हो जाता है। 

1. मेरा आपकी कृपा से

 

2.भद्रकाली हमर कष्ट जल्दी हरू

3.भजो रे भैय्या 

4.सांवरिया प्यारे

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर