mynation_hindi

तो इतनी ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या राय

Published : Apr 16, 2019, 05:53 PM ISTUpdated : Apr 17, 2019, 09:57 AM IST
तो इतनी ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या राय

सार

जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के पास 258 करोड़ की संपत्ती और सालाना 15 करोड़ की कमाई है। ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या के पास अपने सपनों का घर और बेहद महंगी कारों का कलेक्शन हैं। 

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। लकिन क्या आप जानते हैं कि वह जितनी खूबसूरत हैं उतनी अमीर भी हैं। उनके पास न केवल अपने सपनों का घर है, बल्कि बेहद महंगी कारों का कलेक्शन भी हैं। इसके अलावा गहने जेवरातों को तो पूरा भंडार है उनके पास। 

हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चलता है कि ऐश्वर्या राय के पास 258 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यही नहीं इसमें हर साल लगभग 15 करोड़ का इजाफा भी हो जाता है। वह सुपर लग्जरी लाइफ जीने की आदी हैं। आइए आपको छह प्वाइंट्स में बताएं कि कितनी अमीर हैं ऐश्वर्या राय-

1) ऐश्वर्या के पास खुद का एक दुबई में विला है। जिसकी कीमत 15.6 करोड़ है।

2) ऐश्वर्या के पास मुंबई के बांद्रा इलाके में आलीशान फ्लैट है जिसमें 5 बेडरूम हैं। इस फ्लैट की कीमत 30 करोड़ रुपये है।

3) ऐश्वर्या के पास विश्व की सबसे अच्छी और लग्जरियस कार बेंटले (Bentley CGT) है। जिसकी कीमत 3.12 करोड़ है।

4) ऐश्वर्या के पास मर्सिडीज बेंज एस 500 (Mercedes Benz S500) भी है जिसकी कीमत 2.35 करोड़ रुपये है।

5) इसके अलावा ऐश्वर्या के पास गाड़ियां का एक लंबा काफिला भी है। जिनमें बेंटले, मर्सिडीज के साथ ऑडी 8 एल (Audi 8L) भी शामिल है, जिसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है।

6) गाड़ी और प्रॉपर्टी के अलावा ऐश्वर्या के पास काफी महंगी साड़ियां और गहने भी हैं। ऐश्वर्या ने अपनी शादी वाले दिन 75 करोड़ रुपये की साड़ी पहनी थी और उनकी वेडिंग रिंग की कीमत 50 लाख रुपए थी।;

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....