mynation_hindi

कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे मुंबई लौटीं

Published : Dec 03, 2018, 10:00 AM IST
कैंसर से जंग लड़ रही सोनाली बेंद्रे मुंबई लौटीं

सार

इंडिया आने से पहले सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस को इस बात की जानकारी  दे दी थी कि वह मुंबई लौट रहीं हैं। 

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक कैंसर का इलाज करवाने के बाद अपने देश अपने घर लौट आईं हैं। सोनाली हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित है, जिसका इलाज करवाने के लिए वह न्यूयोर्क गई थी।

लेकिन अब सोनाली वापस लौट आईं हैं। इंडिया आने से पहले सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी कि वह मुंबई लौट रहीं हैं।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- कहते हैं कि दूरियां दिलों को करीब ले आती हैं। ऐसा जरूर होता है, उस दूरी को कभी कम न समझें जो सबक देती है। अपने घर से दूर न्यूयार्क में मैंने महसूस किया कि मैं कई कहानियों से रूबरू हो रही हूं। हर व्यक्ति अपनी कहानी अलग तरीके लिखना चाहता है। हर व्यक्ति इसके लिए संघर्ष करता है, लेकिन कभी हार नहीं मानता। उन्होंने आगे कहा है कि “अब वह वहां जा रही हैं जहां उनका दिल है, यानी अपने घर।“ 

सोनाली ने कहा, “यह एक ऐसा अहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि एक बार फिर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने की बहुत खुशी है। यह समय रोमांच, प्यार और उस अपनेपन का है जिसके सहारे मैं यहां तक पहुंच पाई आभार।“

हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है कि सोनाली पूरी तरह से ठिक हो गई है या नहीं। लेकिन अब सोनाली पहले से काफी ठिक हो गईं हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह ठिक हो जाएंगी। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....