हाल ही में सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में वह अपने 20 इंच के घाव के साथ नज़र आ रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को पिछले साल जुलाई में हाई ग्रेड कैंसर की बीमारी का पता चला था। सोनाली को जैसे ही इस बीमारी की खबर मिली वैसी ही वह अमेरिका अपना इलाज करवाने चली गई थी।
सोनाली ने अपने कैंसर के इलाज के दौरान अपने फैंस के साथ हर वो लम्हा शेयर किया, जिसका वह सामना कर रही थीं। उन्होंने अपनी इस यात्रा को कई पड़ावों में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।
हाल ही में सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने 20 इंच के घाव के साथ नज़र आ रही हैं जो उन्हें कैंसर सर्जरी से हुआ है। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह आइडिया बेहद अविश्वसनीय था। सर पर कोई बाल नहीं और ना ही कोई मेकअप, इसके अलावा सीने पर इतना बड़ा घाव। वोग इंडिया जैसी फैशन मैगजीन के लिए यह एक पारंपरिक और साधारण नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अब सामान्य बात हो चुकी है। जाहिर है, यह मेरे लिए आसान नहीं था और मैं काफी इनसिक्योर भी थी लेकिन प्रिया तन्ना और अनाएता श्रॉफ अदजानिया के साथ बात करने के बाद मैं इस शूट के लिए तैयार हो पाई थी।“
Read the full @VOGUEIndia article here: https://t.co/MwV3K3p3IC #PriyaTanna | @Anaita_Adajania | #RidBurman #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime pic.twitter.com/PmFZwDUoLg
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) March 6, 2019
सोनाली का यह भी मानना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर की दौरान की तस्वीरें इसलिए भी शेयर की क्योंकि वह उन लोगों को हिम्मत देना चाहती हैं जो कैंसर से लड़ रहे हैं।
The next book for #SBC is set in the city I'm currently in, New York... it's called #ALittleLife by #HanyaYanagihara. It's been nominated for so many literary awards and is a story of friendship and ambition... https://t.co/jfKcrJ9dzs pic.twitter.com/gRt0LnqCrl
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) November 2, 2018
Last Updated Mar 7, 2019, 9:37 AM IST