mynation_hindi

नहीं रही दंगल गर्ल सुहानी, छोटी बबिता का 19 साल की उम्र में निधन-पढ़ें मौत की वजह

Published : Feb 17, 2024, 02:17 PM ISTUpdated : Feb 17, 2024, 02:34 PM IST
 नहीं रही दंगल गर्ल सुहानी, छोटी बबिता का 19 साल की उम्र में निधन-पढ़ें मौत की वजह

सार

दंगल में 'छोटी बबिता' का रोल करने वाली सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन। लंबे समय तक का दवाओं का सेवन करने से सुहानी के शरीर में पड़ा बुरा असर। 

मनोरंजन। आमिर खान की फिल्म दंगल में 'छोटी बबिता' का रोल करने वाली सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। कम उम्र में एक्ट्रेस के अचानक से निधन ने सबको हैरान कर दिया है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक उनके शरीर में फ्लूइड जमा हो गया था। ऐसा लंबे समय तक दवाएं के इस्तेमाल से हुआ था।

एक्सीडेंट के कारण शरीर पर पड़ा था बुरा असर

दंगल गर्ल सुहानी का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था जिस कारण से वो लंबे समय से दवाएं ले रही थीं। एक्सीडेंट में उनके पैर में  फ्रैक्चर हुआ था। दवाओं का बुरा असर हुआ और उनके शरीर में फ्लूड जमा होने लगा। इस कारण से उन्हें लंबे समय तक दिल्ली के एम्स में भी भर्ती रहना पड़ा। उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद में किया जाएगा।

'छोटी बबिता' आमिर की फिल्म से हो गई थीं घर-घर में मशहूर

सुहानी आमिर खान की फिल्म 'दंगल'से फेमस हो गई थीं। उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में बबीता फोगट का रोल किया था। इतना फेमस होने के बाद भी सुहानी ने करियर से ब्रेक लेकर अपनी स्टडी पर फोकस किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि पढ़ाई के बाद वो एक्टिंग जारी रखेंगी। 

ये भी पढ़ें: Miss word 2023: भारत को रिप्रेजेंट करेगी ये सुंदरी,इतने सालों बाद मिलेगा मौका...

Thank God! 2 States के लिए अर्जुन कपूर नहीं बल्कि ये हीरो था पहली पसंद......

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....