mynation_hindi

इलेक्शन से पहले ही सनी देओल को चुना जनता ने, जानिए कैसे?

Published : May 03, 2019, 03:09 PM IST
इलेक्शन से पहले ही सनी देओल को चुना जनता ने, जानिए कैसे?

सार

‘ब्लैंक’ फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है और लोगों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। 

सनी देओल की फिल्म ‘ब्लैंक’ पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं और अभी तक दर्शकों की ओर से फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन ही मिला है।

इस फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने डायरेक्ट किया है और सनी देओल, करण कपाड़िया के अलावा फिल्म में करणवीर शर्मा और इशिता दत्ता भी अहम रोल निभा रहे हैं।

फिल्म ‘ब्लैंक’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें सनी देओल ATS ऑफिसर और करण कपाड़िया सुसाइड बॉम्बर के रोल में हैं। यह फिल्म एक कम बजट फिल्म है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म महज 12 करोड़ रुपये में बनाकर तैयार की गई है।

बात करें लोगों के रिसपॉन्स की तो उन्होंने फिल्म की एडिटिंग, स्क्रीनप्ले, करण कपाड़िया के कॉन्फि़डेंट डेब्यू और सनी देओल की पावरफुल डायलॉग डिलीवरी की जमकर तारीफ की हैं।

राजनीति में आने के बाद ‘ब्लैंक’ सनी देओल की पहली फिल्म रिलीज हुई है। ब्लैंक के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2 करोड़ कमाने का अनुमान लगाया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी कैमियो रोल में नजर आए हैं।


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....