mynation_hindi

सनी लियोनी के इन आइटम सांग्स से आंखे हटानी होंगी मुश्किल

Published : Sep 21, 2018, 04:25 PM IST
सनी लियोनी के इन आइटम सांग्स से आंखे हटानी होंगी मुश्किल

सार

सनी लियोनी को इंडस्ट्री में आए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन आइटम सांग्स के मामले में उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया है। सनी के आइटम सॉन्ग लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

सनी लियोनी बॉलीवुड अभिनेत्री होने से पहले एडल्ट इंडस्ट्री की हिस्सा थी। शुरूआती दिनों में सनी लियोनी को बॉलीवुड में दिक्कतों का सामना करना पढ़ा था, लेकिन आज सनी लियानी को बॉलीवुड में उतना ही सम्मान दिया जाता है जितना अन्नय अभिनेत्रियों को। बॉलीवुड में सनी के बहुत से गाने हैं जिनको उनके फैंस ने बेहद पसंद किया है। सनी अच्छी अभिनेत्री के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं। आधे फैंस तो उनकी सुंदरता के ही हैं, बाकी उनकी स्टाइल के दीवाने हैं।

बात करें उनके आइटम सॉन्ग की तो वह फैंस को  झूमने पर मजबूर कर देते हैं। देखते हैं सनी का जलवा-

1.देसी लुक

2.लैला मैं लैला

3.लैला

4. पिया मोरे

5. बेबी डॉल मैं सोने दी

6. पानी वाला डांस

7.ट्रिप्पी ट्रिप्पी

8.पिंक लिप्स

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद