mynation_hindi

सिंगर मीका सिंह के घर हुई चोरी, लाखों का नुकसान

 
Published : Aug 03, 2018, 03:37 PM IST
सिंगर मीका सिंह के घर हुई चोरी, लाखों का नुकसान

सार

सिंगर मीका सिंह के घर पर हुई चोरी, गोल्ड ज्वैलरी और इतने लाख का हुआ नुकसान, 2 दिन पहले ही ट्रोल हुए थे इंस्टाग्राम पर अपनी अमीरी दिखाते हुए, देखिए वीडियो

जाने माने सिंगर मीका सिंह के घर पर को चोरी हो गई है। चोरो ने उनके घर से सोने की ज्वैलरी और लाखो रुपय चोरी कर लिए हैं। मीका ने घटना के बाद मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है।

जानकारी के अनुसार करीब 3 लाख रुपय का नुकसान हुआ है। जिसमे 2 लाख की गोल्ड ज्वैलरी थी और बाकी नगद नोट थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें मीका सिंह 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी अमीरी का प्रदर्शन करते हुए नज़र आए थे। दरअसल मीका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की थी जिसमे वह यह बता रहे थे कि उन्होंने फ्लाइट का बिजनेस क्लास का पूरा कंपार्टमेंट बुक कर लिया है। इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए और कई लोगों ने कमेंट कर के मज़ाक भी उड़ाया। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'एक सीट के पैसे किसी गरीब को देकर देखिए, लाइफ फर्स्ट क्लास हो जाएगी।' वहीं कई यूज़र ने तो मीका को ‘पागल’ तक कह दिया।

 

इतना ही नही सिंगर शान भी मीका को ट्रोल करने से पिछे नहीं हटे और मीका के स्टाइल में एक वीडियो बना कर ट्विटर पर शेयर कर दी, जो कि काफी मनोरंजक है। वीडियो में शान कह रहे है हम पूरी बॉलिंग एली बुक कर लेते हैं, ताकि हमें कोई और डिस्टर्ब न करें, हम मीका को फॉलो कर रहे हैं।

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....