आज है कैटरीना का जन्मदिन, जानें कैसे सेलिब्रेट कर रही हैं अपना खास दिन

 
Published : Jul 16, 2018, 07:56 PM IST
आज है कैटरीना का जन्मदिन, जानें कैसे सेलिब्रेट कर रही हैं अपना खास दिन

सार

कैटरीना अपना जन्मदिन काफी अलग तरह से मनाती हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है और वह इस समय देश से बाहर लंदन में हैं। इस बार का जन्मदिन वह अपने करीबी लोगों के साथ मना रही हैं। कैटरीना आज के दिन पुरे 35 साल की हो चुकी हैं। कैटरीना ने अपने जन्मदिन को लेकर कहा कि उन्हें अपने जन्मदिन सादगी से मनाना पसंद है।

कैटरीना को बालीवुड में आये करीब 15 साल हो चुके हैं। कैटरीना का बचपन से ही एक मॉडल बनना सपना था। बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद कैटरीना को काफी प्रशंसा मिली। कैटरीना ने बॉलीवुड में साल 2003 में एंट्री की थी। उनकी पहली फिल्म का नाम 'बूम' थी।

कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है। जब कैटरीना अपनी डेब्यू फिल्म 'बूम' में काम कर रही थी तभी उन्हे इस नाम को बदलने का सुझाव दिया गया था। यह सुझाव अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने दिया था। इसके बाद से ही कैटरीना का नाम कैटरीना टॉरकेटी से कैटरीना कैफ हो गया।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद