500 करोड़ रुपये से ऊपर का है बजट, जानिए बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म के बारे में

 
Published : Jul 16, 2018, 01:53 PM IST
500 करोड़ रुपये से ऊपर का है बजट, जानिए बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म के बारे में

सार

इस साल नवंबर में बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। 500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट है इसका। फिल्म में साउथ के सुपर स्टार के साथ बॉलीवुड के राउडी भी होंगे।

बॉलीवुड में रजनीकांत की वापसी लंबे समय बाद हो रही है। फिल्म रजनीकांत की है तो ज़ाहीर है धमाकेदार होगी। इस फिल्म का नाम '2.0'  हैं। निर्देशक शंकर की यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित होने से बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्में मुश्किल में आ गयी हैं।  
रजनीकांत की यह फिल्म 2010 में आई तमिल फिल्म एंथिरन (हिंदी में रोबोट) का सीक्वल है। लंबे समय से बन रही साइंस-फिक्शन '2.0'  पिछले साल रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन के कारण देर होती रही। यह देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में है।
फिल्म क्रिटिक इसकी सफलता को लेकर उत्साहित है, उनके मुताबिक फिल्म अच्छी कमाई करेगी। इस साल बॉलीवुड मे सबसे ज़्यादा कमाई ‘संजू’ ने की है। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म ‘संजू’ फिल्म का रिकोर्ड कितने दिनों में तोड़ेगी या फिर नाम ‘बड़े और दर्शन छोटे’ वाली कहावत चरीतार्थ होगी।

दिल्ली से नेहा डोगरा की रिपोर्ट

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद