mynation_hindi

हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद, नेहा कक्कड़ को एक शख्स ने किया घुटनो पर बैठकर प्रपोज

Published : Feb 14, 2019, 11:12 AM IST
हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद, नेहा कक्कड़ को एक शख्स ने किया घुटनो पर बैठकर प्रपोज

सार

नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका एक चाहने वाला वैलेंटाइन के मौके पर घुटनो पर बैठकर उन्हें प्रपोज कर रहा है।  

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों के तो सभी फैन हैं और उनके चाहने वालों की तादाद भी बेहद ज्यादा है। अब ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनका एक चाहने वाला वैलेंटाइन के मौके पर घुटनो पर बैठकर नेहा कक्कड़ को प्रपोज कर रहा है।  

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपने घुटनों पर बेठ कर नेहा को प्रपोज कर रहा है। उसके हाथ में फूलों का गुलदस्ता और एक कार्ड है जो कि वह नेहा कक्कड़ को देता है। 

नेहा कक्कड़ अपने सिंगिंग के अलावा मुस्कान और चुलबुलीपन के लिए भी पहचानी जाती हैं। उनके व्यवहार में भी हमेशा यह देखने को मिलता है कि जब भी कोई नेहा से बात करता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है। ऐसा ही व्यवहार नेहा का उस समय था जब वह शख्स उन्हें फूल दे रहा था। 

बता दें यह शख्स और कोई नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ के कलीग दीपांशु नारंग हैं। यह वीडियो नेहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जो कि वैलेंटाइन डे के मौके पर खूब वारयल हो रहा है। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....