mynation_hindi

फिल्म में रोल पाने के लिए शर्टलेस होना पड़ा वरुण धवन को

Published : Nov 27, 2018, 03:12 PM IST
फिल्म में रोल पाने के लिए शर्टलेस होना पड़ा वरुण धवन को

सार

डायरेक्टर शशांक खेतान ने वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शर्टलेस होकर पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं।

बॉलीवुड के चहेते अभिनेता वरुण धवन अपने लुक्स और अपने बढ़िया अंदाज को लेकर जाने जाते हैं। वरुण अक्सर अपने फैंस के सामने मस्ती भरे अंदाज में ही दिखाई देते हैं और अपनी फनी वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। ऐसे में डायरेक्टर शशांक खेतान ने वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शर्टलेस होकर पंजाबी गाने पर डांस कर रहे हैं। शशांक खेतान ने बताया कि ऐसा डांस करने के बाद ही उन्हें रोल ऑफर हुआ है।

शशांक ने वीडियो शेयर के साथ कैप्शन में लिखा है, वरुण रोल चाहिए तो नाच कर दिखाओं। यह वीडियों काफी फनी है और वरुण पंजाबी गाने में मस्त मौला हो कर नाच रहे हैं। यह वीडियो वरुण के फैंस का दिन बनाने के लिए काफी है। 

वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में वयस्त हैं, इसके बाद वह 'रणभूमि' की फिल्म की शूटिंग करेंगे। 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के डायरेक्टर शशांक खेतान ही धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'रणभूमि' को डायरेक्ट करने वाले हैं। शशांक खेतान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर बताया कि वरुण धवन को इस फिल्म में रोल पाने के लिए क्या क्या करना पड़ा।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....