mynation_hindi

दुल्हन का अपनी सहेलियों के साथ यह डांस वीडियो है मजेदार

Published : Nov 27, 2018, 12:34 PM IST
दुल्हन का अपनी सहेलियों के साथ यह डांस वीडियो है मजेदार

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक होने वाली दुल्हन का वीडियो शूट गाना खुब चर्चा में बना हुआ है। अपनी सहेलियों के साथ दुल्हन बिंदास अंदाज में डांस कर रही हैं।

शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट अब एक ट्रेंड बन गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक होने वाली दुल्हन का वीडियो शूट गाना खुब चर्चा में बना हुआ है। अपनी सहेलियों के साथ दुल्हन बिंदास अंदाज में डांस कर रही हैं। वीडियो में जो लिया गया है वह भी बेहद अच्छा है जिसकि वजह से यह वीडियो और वायरल हो रहा है।  

नीति अपनी सहेलियों के साथ कंगना रनौत की फिल्‍म ‘सिमरन’ के सॉन्‍ग ‘सिंगल रहने दे’ पर डांस कर रही है। दुल्‍हन का नाम नीति पंचोली है और वो बिंदास अंदाज में अपनी सहेलियों के साथ ठुमके लगा रही है।

यह वीडियो थाईलैंड में शूट किया गया है। वीडियो में नीति ने शादी का जोड़ा पहना है और शानदार डांस कर रही हैं। उन्होंने प्री-वेडिंग शूट थाईलैंड के हुआ हीन (Hua Hin) शहर में कराया है। जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने इस डांस परफॉर्मेंस में बताया है कि जब घर वालें शादी के पीछे पड़ जाएं तो लड़की कैसा फील करती हैं।

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद