mynation_hindi

महेश बाबू अपनी 106 साल की फैन को देखकर हुए भावुक, शेयर की तस्वीरें

Published : Nov 27, 2018, 12:29 PM IST
महेश बाबू अपनी 106 साल की फैन को देखकर हुए भावुक, शेयर की तस्वीरें

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के चाहने वालों की संख्या यूं तो बहुत है। लेकिन जब महेश बाबू से उनकी 106 साल की उम्र वाली फैन मिलने पहुंची तो महेश भावुक हो गए।

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के चाहने वालों की संख्या यूं तो बहुत है। लेकिन जब महेश बाबू से उनकी 106 साल की उम्र वाली फैन मिलने पहुंची तो महेश भावुक हो गए। यह फैन महेश से मिलने उनकी चल रही फिल्म 'महर्षि' की शूटिंग के सेट पर आई थी जिन्हें देख महेश दंग रह गए।  

यह महिला राजमंडरी, आंध्रप्रदेश से आई थी, जिसका नाम रेलांगी सत्यवती है इनकी उम्र 106 साल है। रेलांगी महेश की बहुत बड़ी फैन है जब उन्होंने महेश को देखा तो खुशी के मारे महेश के हाथों पर किस की। महेश से मिलने के बाद उन्होंने ढेर सारी बाते की। 

इस दौरान महेश बाबू ने इस पल को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। 

उन्होंने लिखा है- यह आश्चर्यजनक है कि प्यार उम्र के माध्यम से कैसे पार हो जाता है... यह देखकर विनम्र हो गया कि मुझे उन पीढ़ियों से भी प्यार मिल रहा है जो मुझसे अलग है। मेरे फैंस के प्यार ने मुझे हमेशा अभिभूत किया है, लेकिन 106 वर्षीय रेलांगी सत्यवती गरू राजामंड्री से सभी तरह से मुझे आशीर्वाद देने के लिए मेरे दिल के हर कोने को छुआ है। खुशी है कि मैं उन्हें खुश कर सकता हूं लेकिन ईमानदारी से बताउ तो, मैं उनसे ज्यादा खुश हूं। भगवान उन पर कृपा करें! 😊

इस प्यार के लिए खुश हूं, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....