mynation_hindi

'कलंक' का पहला लुक आया सामने, वरुण धवन का दिखा बदला अंदाज

Published : Mar 07, 2019, 03:24 PM ISTUpdated : Mar 07, 2019, 03:44 PM IST
'कलंक' का पहला लुक आया सामने, वरुण धवन का दिखा बदला अंदाज

सार

 'कलंक' के पोस्टर को करण जौहर ने सबसे पहले रिलीज किया और साथ ही लिखा है, 'जफर के लुक में वरुण धवन, जो अपनी जिंदगी और खतरों के साथ फ्लर्ट करता है'।

अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में फिल्म का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में वरुण का लुक अब तक का सबसे अलग है। 

पोस्टर में देखा जा सकता है कि वरुण को अलग लुक देने में कई चीजो का इस्तेमाल किया गया है। बाल लंबे, कान में बाली और आंखों में काजल लगाया गया है। 

फिल्म के पोस्टर को करण जौहर ने सबसे पहले रिलीज किया और साथ ही लिखा है, 'जफर के लुक में वरुण धवन, जो अपनी जिंदगी और खतरों के साथ फ्लर्ट करता है'।

अब तक इस फिल्म के जो लुक सामने आए हैं वह काफी अलग-अलग हैं। जो दर्शकों के बीच फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। वरुण के लुक से पहले जो शिकारे वाली तस्वीर शेयर की गई थी। उसके साथ करण जौहर ने लिखा, 'एक ऐसी फिल्म जिसने 15 साल पहले मेरे दिल और दिमाग में जन्म लिया। एक ऐसी फिल्म जिसमें मैं यकीन करता हूं। इस दुनिया को छोड़कर जाने से पहले वो आखिरी फिल्म जिसपर पापा ने काम किया था। वो इस फिल्म को बनते देखना चाहते थे। लेकिन मैं उनका सपना पूरा नहीं कर सका, मेरी आत्मा को दुख हुआ था। लेकिन आज उनकी इच्छा को एक शक्ल मिल गई है। अनंत प्यार की इस कहानी को आवाज मिल गई है। इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने बनाया है।' 

बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन तले आ रही यह फिल्म बेहद खास है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे सितारे एक साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद