जिस शख्स से दिलीप कुमार को अपनी जमीन हड़पने का डर है वह एक मुंबई का जाना माना प्रॉपर्टी डीलर है। न केवल प्रॉपर्टी डीलर बल्कि एक आईआईटियन है। उसने आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
हाल ही में अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट कर पुलिस और पीएम मोदी से अपनी जमीन को बचाने के लिए मदद मांगी थी। जिस शख्स से उन्हें अपनी जमीन हड़पने का डर है वह एक मुंबई का जाना माना प्रॉपर्टी डीलर है। न केवल प्रॉपर्टी डीलर बल्कि एक आईआईटियन है। उसने आईआईटी मुंबई से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। और अब मुंबई के बड़े बिल्डर्स में शुमार है। जिसका नाम है समीर भोजवानी।
समीर की करीब एक हजार करोड़ रुपए का आसामी है। समीर का सिर्फ दिलीप की प्रॉपर्टी लेकर विवाद नहीं है बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्मी सितारों के साथ उसका संपत्ति को लेकर विवाद है।
अभिनेता दिलीप कुमार, निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही और मशहूर अभिनेता आमिर खान के चाचा एवं निर्माता-निर्देशक नासिर हुसैन के साथ इसका प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। हाल ही में मुंबई के अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने समीर को जमानत पर रिहा किया है। उसपर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिलीप कुमार के नाम की बांद्रा, पाली हिल की संपत्ति अपने नाम करने के आरोप हैं।
इन आरोपों पर समीर ने बात करते हुए कहा कि, ‘’दिलीप कुमार और उनकी पत्नी पाली हिल की जिस संपत्ति को अपना बता रहे हैं, उस संपत्ति का कंवेअंस डीड (हस्तांतरण विलेख) मेरे नाम पर है। मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया गया है। इसके लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के अपने पॉलिटिकल कनेक्शन का इस्तेमाल किया। वे लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मैं किसी तरह से फिर से अंदर चला जाऊं। ताकि दबाव में आकर मैं उनके एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दूं। जबकि यह मसला हम दोनों के बीच कई वर्षों से चल रहा है।‘’
समीर आगे कहते हैं- ‘’दिलीप कुमार को इसकी जानकारी 1998 से है। पाली हिल की जिस जमीन पर दिलीप कुमार का बंगला है, उसे लेकर कुल तीन बिल्डिंग की जमीन पर मेरा मालिकाना हक है।‘’
वहीं अभिनेता दिलीप कुमार के वकील चिराग शाह कहते हैं कि “दिलीप कुमार का बिल्डर समीर भोजवानी और प्रजीता डेवलपर्स, इन दो लोगों के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है।
वहीं दूसरी तरफ बीते जमाने की अभिनेत्री मीना कुमारी बांद्रा (प.) के जिस रेम्ब्रांट इमारत में निर्माता-निर्देशक कमाल अमरोही के साथ करीब 14 वर्षों तक रहीं, उसके एक फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर बिल्डर समीर भोजवानी और कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही के बीच विवाद है। संपत्ति का यह विवाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
इस इमारत को तोड़कर वहां समीर भोजवानी बहुमंजिला इमारत का निर्माण करना चाहते हैं, क्योंकि इमारत का मालिकाना हक उनके पास है। दरअसल समीर का कहना है कि ताजदार अमरोही ने उन्हें पिछले 25 साल से किराया नहीं दिया है। मामला जब मुंबई के सिटी सिविल कोर्ट और मुंबई हाईकोर्ट में गया, तो वहां अमरोही मुकदमा हार गए हैं। समीर भोजवानी ने बांद्रा, पाली हिल की इस रेम्ब्रांट इमारत को 1998 में खरीदा है। मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखक नासिर हुसैन से भी बिल्डर समीर भोजवानी का विवाद है। नासिर हुसैन मशहूर अभिनेता आमिर खान के चाचा हैं।