Kalank Review: ‘कलंक’ को दर्शकों ने कहा फर्स्ट क्लास और आलिया-वरुण की जोड़ी है बेमिसाल

By Team MyNation  |  First Published Apr 17, 2019, 10:34 AM IST

फिल्म ‘कलंक’ को लेकर मूवी लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स और दर्शकों की तरफ से कमाल का रेस्पॉन्स मिल रहा है।

मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था जो कि आज खत्म हो रहा है। यह फिल्म करण जौहर ने डायरेक्ट की है। फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

फिल्म आज रिलीज हो गई है और दर्शकों की भी फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्ममेकर मिलाप ने ‘कलंक’ को बेहतरीन बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''कलंक एक एपिक कहानी है। अभिषेक वर्मन का विजन विशाल है। वरुण धवन एक्स्ट्रा ऑडिनरी हैं। एकदम फर्स्ट क्लास। आलिया दिव्य हैं। आदित्य प्रतिभाशाली हैं, सोनाक्षी आपका दिल जीतती और तोड़ती हैं। करण जौहर, साजिद भाई, फॉक्स स्टार स्टूडियो क्या दिलदार प्रोड्यूसर्स हैं।''

is an epic SAGA directed like an auteur by His vision is HUGE! is EXTRAORDINARY! Ekdum FIRST CLASS! is DIVINE! Aditya is BRILLIANT! wins and breaks your heart! Bravo Sajid bhai What DILDAAR producers

— Milap (@zmilap)

डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा- ''कलंक एक विजुअल ट्रीट है। ब्यूटीफुल और सिनेमैटिक। सोनाक्षी लवली कैमियो में अच्छी लगी हैं। आदित्य बेहतरीन लगे हैं। अभिषेक वर्मन ने सुपर काम किया है।'' दूसरे ट्वीट में शशांक ने लिखा- कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन शानदार हैं। उनकी आंखें 1000 बातें बोलती हैं। उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है। चाहे वो लव हो या लॉस, वे हर चीज को मैजिक में बदल देते हैं।

is a visual treat ... Its beautiful and Cinematic... its a fantastical world with a real heart... super job Abhi... is superb in the film ... is so good in a lovely cameo...

— Shashank Khaitan (@ShashankKhaitan)

वहीं दर्शक भी ‘कलंक’ की कहानी को पसंद कर रहे हैं और आलिया और वरुण की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ आलिया की एक्टिंग को लेकर भी कई दर्शकों ने तारीफ की है।

is the true hero of . Surprisingly, female actors of the film carry the film. & are phenomenal. also delivers an intriguing performance. Their hardwork is quite evident. Watch it for the women’s effort.

— Anwesh Panda (@anwesh_panda)

 

click me!