mynation_hindi

सुई धागा की ‘ममता’ ने चुराया विराट कोहली का दिल

Neha Dogra |  
Published : Sep 28, 2018, 11:18 AM IST
सुई धागा की ‘ममता’ ने चुराया विराट कोहली का दिल

सार

अनुष्का के पति विराट कोहली ने ममता के किरदार कि की जम कर तारीफ, सोशल मीडिया  पर कहीं यह बातें।

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ आज रिलीज हो गई है। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था जो कि आज खत्म हो गया है।

फिल्म की कहानी पति-पत्नी की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में वरुण मौजी का रोल निभा रहे हैं और अनुष्का ममता का,  जो ज‍िंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं। कड़ी मेहनत के बाद दोनों अपने सपनों को पूरा करते हैं। फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। दोनों कलाकारो का फिल्म में देसी अंदाज देखने को मिलेगा। वरुण अपने किरदार को बेहतरीन निभा रहे हैं वहीं अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में द‍िख रही हैं।

अब जब फिल्म रिलीज हो गई हैं तो अनुष्का के पति यानी विराट कोहली ने भी यह फिल्म देख ली है। फिल्म देखने के बाद विराट ने ट्विटर पर ट्वीट कर के फिल्म की और फिल्म के कैरेक्टर की तारीफ की। खास तौर से फिल्म में ममता के किरदार का। विराट के इस ट्वीट में ममता यानी अनुष्का के लिए साफ प्यार झलकता हुआ नजर आ रहा है।

विराट ट्वीट में लिखते हैं, “मौजी का किरदार बेहतरीन था (वरुण धवन) लेकिन ममता के किरदार ने पूरी तरह से मेरा दिल चुरा लिया है। इतनी शांत होने के बाद भी वह इतनी शक्तिशाली और प्रभावशाली हैं यह सब बाते आपको इस किरदार से प्यार करने पर मजबूर कर सकता है। मुझे तुम पर गर्व हैं (अनुष्का शर्मा)। फिल्म को देखना न भूले दोस्तों!”

विराट ने तो अनुष्का के तारीफों के पुल बांध दिए हैं, अब देखना यह है कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आती है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....