वोग ब्यूटी अवॉर्ड में छाया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का रेड लुक

MyNation Hindi  
Published : Aug 01, 2018, 03:21 PM IST
वोग ब्यूटी अवॉर्ड में छाया बॉलीवुड अभिनेत्रियों का रेड लुक

सार

रेड कलर की ड्रेस में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में चलाया अपना जादू। कंगना, कटरीना और अन्य अभिनेत्रियां दिखी एक जैसे अंदाज़ में

वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में बॉलीवुड स्टार्स का ग्लैमरस अंदाज काफी चर्चाओं में रहा। बॉलीवुड की कटरीना, कंगना, दीया मिर्जा और कुछ अन्य अभिनेत्रियां वोग ब्यूटी अवॉर्ड में रेड कलर की ड्रेस में नज़र आई। इस बार वोग ब्यूटी अवॉर्ड में कंगना रनौत को ब्यूटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को फ्रेश फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है।  

किंग खान शाहरुख अल्टीमेट मैन ऑफ द ड‍िकेड चुने गए है।  सैफ अली खान को ब्यूटीफुल मैन ऑफ द ईयर चुना गया।

कंगना की यह ड्रेस डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिज़ाईन की थी। कंगना इस रेड कलर की ड्रेस में वाकई में क्वीन लग रही थीं। कंगना ने  डायमंड नेकलेस पहना जो कि लुक को कम्पलीट कर रहा था।

कटरीना कैफ की रेड ड्रेस ने भी वोग ब्यूटी अवॉर्ड में चार चांद लगाये हुए थे।

दीया मिर्जा निख‍िल थाम्बी के ड‍िजाइनर सैट‍िन गाउन में द‍िखीं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर