यहां देखिए JCB की खुदाई के मजेदार MEMES, जाने क्यों हुआ वायरल

Published : May 29, 2019, 05:01 PM ISTUpdated : May 30, 2019, 01:54 PM IST
यहां देखिए JCB की खुदाई के मजेदार MEMES, जाने क्यों हुआ वायरल

सार

सोशल मीडिया पर अचानक से JCB को लेकर मीम बनाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन मीम्स में अब बॉलीवुड के सितारों को भी मजाकिया अंदाज में इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह JCB मीम बनने कहां से शुरू हुए? अगर नहीं! तो कोई बात नहीं, हम आपको बतातें हैं।  

सोशल मीडिया पर अचानक से JCB की खुदाई के मीम्म वायरल हो रहे हैं। मीम मेकर्स एक से एक मजाकिया मीम बना रहे हैं। यहां तक की अब बॉलीवुड के सितारों को भी इनसे जोड़ कर नए-नए मीम बनाए जा रहे हैं। तो चलिए देखिए हैं मीम मेकर्स की कलाकारी को- 

 

यह सब मीम देखकर आपको हंसी तो बहुत आई होगी, अब हम आपको बतातें हैं कि यह इतना वायरल क्यो हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जब से अपने इंस्टाग्राम पर JCB पर खड़े हो कर तस्वीर शेयर की है। जब से सोशल मीडिया पर JCB को लेकर अलग-अलग तरह के मीम बनाए जा रहे हैं। इसी के चलते यह मीम्म इतने वायरल हो गए की ट्विटर पर भी #JCBkiKhudaai ट्रेंड होने लग गया। 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर