
सोशल मीडिया पर अचानक से JCB की खुदाई के मीम्म वायरल हो रहे हैं। मीम मेकर्स एक से एक मजाकिया मीम बना रहे हैं। यहां तक की अब बॉलीवुड के सितारों को भी इनसे जोड़ कर नए-नए मीम बनाए जा रहे हैं। तो चलिए देखिए हैं मीम मेकर्स की कलाकारी को-
यह सब मीम देखकर आपको हंसी तो बहुत आई होगी, अब हम आपको बतातें हैं कि यह इतना वायरल क्यो हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जब से अपने इंस्टाग्राम पर JCB पर खड़े हो कर तस्वीर शेयर की है। जब से सोशल मीडिया पर JCB को लेकर अलग-अलग तरह के मीम बनाए जा रहे हैं। इसी के चलते यह मीम्म इतने वायरल हो गए की ट्विटर पर भी #JCBkiKhudaai ट्रेंड होने लग गया।