TMC सांसद मिमी और नुसरत के सेक्सी मूव्स वायरल (VIDEO)

Published : May 29, 2019, 03:32 PM ISTUpdated : May 29, 2019, 04:38 PM IST
TMC सांसद मिमी और नुसरत के सेक्सी मूव्स वायरल (VIDEO)

सार

बंगाल की MP मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां का हालियां का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एमपी हॉट डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहीं हैं। जिसके चलते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से सांसद बनीं एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जब से ही चर्चा में हैं जब से वह लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन अब जब वह चुनाव जीत चुकीं हैं तो भी उनके बारे में चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि इस बार दो खूबसूरत चेहरे संसद में पहुंचने वाले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर इन दोनों एक्ट्रेसेज का एक टिकटॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

वीडियो में मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां एक इंग्लिश गाने पर अपने हॉट डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़िए-मिमी और नुसरत ने शेयर की संसद के सामने फोटो, फैंस को नहीं आ रही रा

इस वीडियो को बॉलीवुड फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी शेयर किया और शेयर करते हुए लिखा, Wow Wow Wow!!! बंगाल के नए एमपी।।मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां। हिंदुस्तान सच में बहुत प्रगतिशील है। ऐसे MP का स्वागत है जिन्हें देखकर आंखों को इतना अच्छा लग रहा है।

बता दें मिमी चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं। वहीं नुसरत जहां ने बसीरहाट लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर