mynation_hindi

काश मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता- सोनू निगम

Published : Dec 19, 2018, 12:45 PM IST
काश मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता- सोनू निगम

सार

मयूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपना एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से वह एक बार फिर लोगों के बीच हाइलाइट हो गए हैं। 

 

मयूजिक इंडस्ट्री के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपना एक ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से वह एक बार फिर लोगों के बीच हाइलाइट हो गए हैं। 

दरअसल सोनू ने एक मीटिंग में कहा कि वह इंजस्ट्री के माहोल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी इंडस्ट्री में पाकिस्तानी सिंगर्स को ज्यादा और अच्छे ऑफर दिए जाते है। इसी बात पर सोनू ने अपनी नारजगी जताते हुए कहा कि, कभी-कभी लगता है कि अगर मैं पाकिस्‍तान से होते तो मुझे भारत में ज्‍यादा ऑफर मिलते। 

पाकिस्‍तानी और भारतीय सिंगर्स को मिलने वाले ट्रीटमेंट में कैसा अंतर होता है, इसकी तुलना करते हुए सोनू ने कहा कि अब सिंगर्स को शोज करने के लिए म्‍यूजिक कंपनियों को पेमेंट करना पड़ता है। उन्‍होंने कहा कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो कंपनियां दूसरे सिंगर्स ने गाने को कहेंगी और उसे हाइलाइट करेंगी। 

सोनू ने म्‍यूजिक कंपनियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह ऐसा पाकिस्‍तानी गायकों के साथ नहीं करती हैं। सिर्फ भारतीय गायकों के साथ ऐसा होता है। 

सोनू के मुताबिक, पाकिस्तानी सिंगर से शोज में गाना गाने के लिए कभी पेमेंट करने को नहीं कहा गया। उनका कहना है कि भारतीय सिंगर के साथ इंडस्ट्री में भेदभाव किया जाता है। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....