58 साल की उम्र में बोमन ईरानी का हुआ यह हाल, देखकर चौंक जाएंगे

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:38 AM IST
58 साल की उम्र में बोमन ईरानी का हुआ यह हाल, देखकर चौंक जाएंगे

सार

बोमन ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमे वह वील चेयर पर बैठे हुए हैं और साथ ही कैप्शन में लिखा है...

बोमन ईरानी बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों में से हैं। बोमन ने बॉलीवुड में अपना कदम 42 साल की उम्र में रखा था। बोमन हर तरह के किरदार में अपनी भूमिका अच्छे से निभाते हुए दिखते हैं। अब चाहें वो कॉमेडी सीन हो या सीरियस सीन।

हाल ही में बोमन हैद्रराबाद गए हुए थे जिसके दौरान उन्होंने अपनी और अपने परिवार के साथ तस्वीर ट्वीटर पर ट्वीट कर शेयर की थी। जिसमे बोमन को देख कर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बोमन ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमे वह वील चेयर पर बैठे हुए हैं और साथ ही कैप्शन में लिखा है- 'हुसैन और श्रीनिवास को शुक्रिया। हैदराबाद से वापस लौटते हुए। मैं शुक्रगुजार हूं कि हुसैन और श्रीनिवास ने मेरी इतनी मदद की।'

इसके एक घंटे पहले बोमन ने एक और पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होने लिखा 'काफी समय बाद फ्लाइट में सफर किया। कॉन्फिडेंस मिला। जेट एयरवेज की महिलाओं माया, अनामिका, एलीजाबेथ के साथ जयेश, सचिन और गणेश का शुक्रिया। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।'

बाद में एयरपोर्ट पर बोमन के फैन्स ने जब उनसे पुछा की उन्हें का हुआ हुआ है तो उन्होंने बताया की उन्हें स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं। जिस वजह से उन्हें चलने और काम करने में भी काफी तकलीफ हो रही है। 


 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर