mynation_hindi

वेडिंग पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा हिंट, बता दिया कब करेंगे शादी...

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 29, 2024, 07:09 PM ISTUpdated : Mar 29, 2024, 07:11 PM IST
वेडिंग पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा हिंट, बता दिया कब करेंगे शादी...

सार

Elvish Yadav News: यूट्यबर एल्विश यादव हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस बार उन्होंने अपनी शादी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जिसके बाद फैंस एक्साइटेड हैं। 

Elvish Yadav Wedding:यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) विनर एल्विश यादव (elvish yadav) हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बन रहते हैं। एक बार फिर वह लाइमलाइट में आ गए हैं हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कोई विवाद नहीं बल्कि शादी पर दिया गया बयान हैं। जी हां,इंटरव्यू में उन्होंने वेडिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

शादी पर एल्विश यादव की बड़ी हिंट

दरअसल,रेव पार्टियों में सांप के जहर सप्लाई करने के आरोप में बीते दिनों वह जेल से रिहा हुए थे। दैनिक जागरण के मुताबिक,उन्होंने गलट्टा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में विवादों और अपनी शादी पर बात की है। एल्विश ने बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहने के लिए फैंस का शुक्रिया कहा है जबकि मैरिज प्लान पर कहा कि अभी इस बारे में कोई सोचा नहीं है लेकिन 2025 तक ये पॉसिबल हो सकता है हालांकि साफतौर पर यूट्यबर पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट साझा करने से कतराते नजर आए लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि जब भी वह शादी करेंगे तो दुनिया वालों को बता करेंगे। उनकी वेडिंग सीक्रेट मैरिज नहीं होगी। 

मिस्ट्री गर्ल के प्यार में एल्विश यादव

बता दें, सबसे पहले एल्विश यादव ने Bigg Boss OTT-2 के घर पर लेडी लव (elvish yadav girlfriend) का खुलासा किया था। उन्होंने हिंट दिया था कि उनकी लाइफ में कोई लड़की है जिसे वह पसंद करते हैं। जिसके बाद  फैंस उनकी लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं पर एल्विश इसे प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। फिलहाल यूट्यूब स्टार की शादी का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहेगा। 

ये भी पढ़ें- 'टाइटैनिक' फिल्म में लकड़ी को वो दरवाजा, जिसने आखिरी समय में बचाई थी हिरोइन की जान, बिक गया इतने करोड़ में

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....