'टाइटैनिक' फिल्म में लकड़ी को वो दरवाजा, जिसने आखिरी समय में बचाई थी हिरोइन की जान, बिक गया इतने करोड़ में

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 29, 2024, 11:12 AM ISTUpdated : Mar 29, 2024, 11:13 AM IST
 'टाइटैनिक' फिल्म में लकड़ी को वो दरवाजा, जिसने आखिरी समय में बचाई थी हिरोइन की जान, बिक गया इतने करोड़ में

सार

Titanic film Door Auctioned: 'टाइटैनिक' फिल्म के आखिरी सीन में इस्तेमाल किए गए लकड़ी के दरवाजे को फिल्म के सुपरफैन ने बड़ी कीमत में खरीद लिया है। फैंस ये बात सुनकर एक बार फिर से टाइटैनिक फिल्म के लास्ट सीन में खो गए हैं। 

Titanic film Door Auctioned: दुनियाभर के फिल्मी फैंस के लिए 'टाइटैनिक' महज एक फिल्म नहीं बल्कि गहरे इमोशंस से जुड़ी एक खूबसूरत कहानी है। जेम्स कैमरून की फिल्म ने लोगों के दिलों में इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी फैंस फिल्म के किसी सीन को देख खो जाते हैं। फिल्म के आखिरी सीन में किरदार जैक की मौत को फैंस आज भी बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। फैंस हमेशा फिल्म की हिरोइन को इस बात के लिए कोसते हैं कि अगर 'रोज' लकड़ी के उस दरवाजे में थोड़ा सा खिसक जाती तो हीरो 'जैक' की भी जान बच जाती। खैर 'टाइटैनिक' फिल्म के हीरो जैक को तो जिंदा नहीं किया गया है बल्कि लकड़ी के उस दरवाजे की नीलामी जरूर कर दी गई है, जिसने फिल्म की हिरोइन 'रोज' की जान बचाई थी। 

6 करोड़ में नीलाम किया गया लकड़ी का प्रॉप

'टाइटैनिक' फिल्म के आखिरी सीन में फिल्म की हिरोइन 'रोज' ठंडे पानी से बचने के लिए लकड़ी के तख्ते या दरवाजे का सहारा लेती दिखती है। उस दरवाजे से लोगों की गहरी भावनाएं जुड़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि लकड़ी के उस दरवाजे को 6 करोड़ में नीलाम कर दिया गया है। टाइम की रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइटैनिक' के सुपर फैन ने इसे 718,750 मिलियन डॉलर (6 करोड़ रुपये) में खरीद लिया है। 

टाइटैनिक फिल्म की रोमांटिक कहानी का ट्रैजिक क्लाइमेक्स रुला देता है फैंस को
बर्फीले पानी में नायिका और नायक डूब रहे होते हैं। तभी नायक नायिका को बचाने की जुगत में लग जाता है। फिर लकड़ी का तैरता वो दरवाजा सहारा बनता है। फिल्म की हिरोइन रोज लकड़ी के दरवाजे में चिपक कर लेट जाती है और हीरो जैक पानी में ही रहता है। दोनों बस एक-दूसरे को बिना पलके झपकाए देखते हैं। टाइटैनिक फिल्म की रोमांटिक कहानी का ट्रैजिक क्लाइमेक्स फैंस की आंखों में आंसू ला देता है। अब लकड़ी की नीलामी की खबर से टाइटैनिक के फैंस को फिर से ये इमोशनल कर देने वाला क्लाइमेक्स याद आ रहा है।

 

ये भी पढ़ें: साउदी अरब से लाए 270 भेड़-ऊंट, 16 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुई सच्ची कहानी पर आधारित ये फिल्म...

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर