600 साली पुरानी फड़ चित्रकला में दिखाई Covid 19 और Tokyo Olympics की झलक; जानिए इस कला के बारे में
जयपुर. इन दिनों टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) चल रहे हैं। इनका समापन 8 अगस्त को होगा। इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने सारा देश इस समय एकजुट है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की ऐसी ही एक मुहिम राजस्थान के प्रसिद्ध फड़ चित्रकार कल्याण जोशी ने की है। उन्होंने Tokyo Olympics से जुड़ीं कई पेंटिंग्स बनाई हैं। जो खिलाड़ियों का हौसला और खेल भावना प्रदर्शित करती हैं। कल्याण जोशी ने कोरोना का मुद्दा भी अपनी पेंटिंग्स में उठाया है। वे चित्रों के जरिये लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।