सलमान खान के बाद खेसारीलाल यादव से टक्कर लेगा भोजपुरी का ये एक्टर

aarya babbar news: फिल्म रेड्डी में सलमान खान से लोहा  ले चुके आर्यन बब्बर अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म "राजाराम" में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे।

bhojpuri industry aarya babbar new film rajaram with khesarilal yadav kxa

फिल्म रेड्डी में सलमान खान से लोहा  ले चुके आर्यन बब्बर अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म "राजाराम" में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे। जिसमे वे भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव से टक्कर लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल हैं। 

bhojpuri industry aarya babbar new film rajaram with khesarilal yadav kxa

वहीं फिल्म की मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव और राहुल शर्मा नजर आने वाले हैं। उनके अपोजिट आर्यन बब्बर की भूमिका विलन के रूप में देखने वाली होगी। इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए आर्यन बब्बर ने कहा कि ये मेरे लिए मेरे लिए बड़ी ऑपर्च्युनिटी है। फिल्म की कास्ट एंड क्रू बेहद उत्साहित करने वाली है। इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है। मुझे लगता है कि यह फिल्म जब पर्दे पर आएगी तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे और हमारी फिल्म से जुड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब से मैं इस फिल्म का हिस्सा बना हूं, तब से मेरे फोकस फिल्म पर है। 

बता दें,फिल्म में लीड रोल में खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,सुबोध सेठ,विनोद मिश्रा,के के गोस्वामी,संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला,जे पी सिंह,डॉ यादवेंद्र यादव,संजीव मिश्रा,दीपक सिन्हा,भानु पाण्डेय,निशा तिवारी हैं, जबकि डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी,म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी पीआरओ रंजन सिन्हा  मार्केटिंग विजय यादव का है। 

vuukle one pixel image
click me!