उत्तम सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू कहा था, “अनिल शर्मा मुझे गदर 2 के लिए कोई फोन नहीं किया, मेरी आदत भी कॉल करके काम मांगने की नहीं है । गदर 2 मेकर ने दो सॉन्ग को रिक्रिएट किया है, उन्होंने कुछ जगह बैकग्राउंड म्यूजिक भी यूज किया है । उत्तम सिंह ने कहा कि उन्हें मुझे एक बार बताना तो जरुर चाहिए था।