बता दें कि गाना "लहंगा में मारा देब ताला जीजा जी 2.0" को राकेश मिश्रा ने अप्पी प्रार्थी के साथ मिलकर गया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ खुशी सिंह नजर आई हैं। गाने के लिरिक्स रजनीश चौबे और म्यूजिक छोटू रावत के हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। कोरियोग्राफर और निर्देशक आर्यन देव है, जबकि डीओपी राजेश राठौर और श्रवण कुमार का है।