एक बच्चा, दूसरी शादी और आखिर आ ही गया माहिरा खान की प्रेग्नेंसी का सच सामने...

फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान की दूसरी शादी हुए चार महीने से ज्यादा हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकले लगाई जा रही थी। इस बारे में माहिरा की तरह से कोई बयान नहीं आया था। अब माहिरा ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी का सच बता दिया है। 

pakistani actress mahira khan pregnant second time after 4 months of marriage actress revealed the truth xbw

एक्ट्रेस महिरा खान ने पिछले साल ही बिजनेसमैन सलाीम करीम के साथ दूसरी शादी रचाई थी। पहली शादी से माहिरा को एक बेटा है। 

pakistani actress mahira khan pregnant second time after 4 months of marriage actress revealed the truth xbw

माहिरा खान की शादी के चार महीने बाद ही सोशल मीडिया में उनके दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की बात सामने आने लगी थी। 

फैंस ने माहिरा के बढ़े हुए वजन को लेकर ये मानना शुरू कर दिया था कि वो जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं।

माहिरा ने महिला दिवस के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म Mashion में लाइफ की पर्सनल बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी की खबर रूमर्स है। लोगों को मेरे बढ़े हुए वजन के कारण ऐसा लगा होगा।

vuukle one pixel image
click me!