शाहरुख खान ने Jawan के नए गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' की दिखाई झलक, एक्साइटेड हुए फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने #AskSRK सेशन के दौरान जल्द रिलीज हो रही फिल्म 'जवान' ( Jawan ) के नए गाने  'नॉट रमैया वस्तावैया' ( Not Ramaiya Vastavaiya ) का टीजर शेयर किया है । एक नज़र में ये गाना बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है। पार्टी सॉन्ग को देखकर दर्शक का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है।  

Shah Rukh Khan shows glimpse of Jawan new song Not Ramaiya Vastavaiya #AskSRK rps

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के लेटेस्ट सॉन्ग  'नॉट रमैया वस्तावैया' की झलक दिखाकर फैंस को खुश कर दिया है। रेड चिली एंटरटेनमेंट के ऑफीशियल अकाउंट से भी इस टीज़र को शेयर किया है।  

 

Shah Rukh Khan shows glimpse of Jawan new song Not Ramaiya Vastavaiya #AskSRK rps

शाहरुख ने #AskSRK सेशन के दौरान अपकमिंग फिल्म जवान के लेटेस्ट सॉन्ग 'नॉट रमैया वस्तावैया' की झलक दिखाई है। इससे पहले जवान के दो गाने  'जिंदा बंदा' और रोमांटिक सॉन्ग 'चलेया'  सुपरहिट हो चुके हैं।  

'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने में किंग खान सैकड़ों डांसर के साथ एक बड़े और आलीशान सेट में  रंग की बिरंगी लाइट्स  के बीच धांसू डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं ।  

 

जवान का डायरेक्शन एटली ने किया है । इसमें साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए नयनतारा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें दीपिका पादुकोण ने भी कैमियो किया है।  

जवान में साउथ के बेहद पॉप्युलर सुपरस्टार विजय सेतुपति ने विलेन का किरदार अदा किया है । शाहरुख खान की इस मेगा बजट फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 
 

'जवान' जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में पूरी दुनिया में रिलीज होगी । पठान की बंपर सक्सेस के बाद दर्शक इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  

देखें Jawan के नए गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' की झलक


Something exciting is on its way!#NotRamaiyaVastavaiya song out soon!#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/YCzSVPtSbs

vuukle one pixel image
click me!