छोटे परदे की बहू का बोल्ड लुक ढा रहा है कहर

छोटे परदे की बहू दलजीत कौर इन दिनों शूटिंग से ब्रेक पर है और छुट्टियों को एंजाय कर रही हैं। इस दौरान दलजीत ने अपने हॉट फोटोज को सोशल मीडिया में शेयर किया है।दलजीत कौर गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में नजर आ रही हैं। हालांकि बिग बॉस में शामिल होने के लिए उन्होंने सीरियल तक छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने फिर सीरियल में एंट्री की है। दलजीत कौर फिलहाल शूटिंग ब्रेक लेकर मालदिव्स में हॉलिडे एंजॉय कर रही हैं।

दलजीत कौर ने हाल ही में सोशल मीडिया में हॉट फोटोज को शेयर किया है।
वह अपने सेक्सी लुक्स में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
दलजीत कौर ने समुंदर किनारे खड़ीं होकर फोटोज को खिंचाया है।
वह अपने सेक्सी लुक्स में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।
दलजीत कौर ने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में 30 किलो तक वजन घटाया था।
बिग बॉस-13 में दलजीत भी शामिल हुई थी।
दलजीत कौर ने टीवी एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी।
दलजीत का शालीन के साथ 2016 में तलाक हो गया था।
दलजीत कौर का एक बेटा जेयडन है।
दलजीत ने अपने पति शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया था।
दलजीत दूसरी शादी करना चाहती है। लेकिन उसे अभी तक परफेक्ट मैन नहीं मिला है।
click me!