Nepo Baby इमेज तोड़ आलिया भट्ट ने खुद को किया प्रूव, मीम्स हो या जग हंसाई, दमदार एक्टिंग से दिया करारा जवाब
आज बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। बॉलीवुड में उनका सुनहरा करियर चल रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ नेपो बेबी नहीं है। आलिया भट्ट अक्सर नेपोटिज्म के सवालों से घिरी रहती हैं। फिलहाल उनकी दमदार एक्टिंग ने उन लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं जो अक्सर उनको लेकर सवाल खड़ा करते थे।