14 अक्टूबर को रिलीज होगी भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म, दर्शकों से की खास अपील

Shubhi Sharma New Film: भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपनी "माता की चौकी" को लेकर सुर्खियां बंटोर रही हैं। ये फिल्म 14 अक्टूबर को प्रीमियर की जाएगी। उन्होंने फिल्म को लेकर दर्शकों से खास अपील की है। 
 

bhojpuri actress shubhi sharma new film mata ki chowki premiere on 14 october kxa

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार शुभी शर्मा की स्पेशल फिल्म  “माता की चौकी” का प्रीमियर नवरात्रि के शुभ मौके पर 14 अक्टूबर को भोजपुरी सिनेमा पर होगा। प्रीमियर शाम 5 बजे से किया जाएगा। शुभी शर्मा ने बताया कि, नवरात्रि के मौके पर हम दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आए हैं। 
 

bhojpuri actress shubhi sharma new film mata ki chowki premiere on 14 october kxa

शुभी शर्मा ने आगे कहा कि ये फिल्म दर्शक दंगल एप पर भी देख सकेंगे। फिल्म को 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे फिर से दर्शक देख सकेंगे। फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और अनीता कुमारी हैं. और निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं. इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद ख़ास है।
 

एक्ट्रेस ने दर्शकों से खास अपील करते हुए कहा कि, ये फिल्म आप सभी परिवार के साथ जरूर देखें। फिल्म मां और भक्त की भक्ति की आधारित है। 

बता दें, फिल्म माता की चौकी में शुभी शर्मा के अलावा रक्षा गुप्ता, अवधेश मिश्रा, रितेश उपाध्याय, जे.नीलम, माया यादव, राज प्रेमी, दीप्ति तिवारी लीड रोल में हैं।

फिल्म में कई भक्तिमय गाने हैं। जो दर्शकों को पसंद आएंगे। वहीं फिल्म  से जुड़े लोगों का कहना है, नवरात्रि के मौके पर ये फिल्म भक्ति के साथ आपको मनोरंजन भी करेगी।

फिल्म की कहानी सुरेंद्र मिश्रा, डायलॉग विवेक मिश्रा ने लिखी है। वहीं संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार सुरेंद्र मिश्रा व शेखर मधुर हैं। जबकि एक्शन इकबाल सुलेमान, नृत्य प्रवीण सेलार का है। 
 

vuukle one pixel image
click me!