लोकसभा चुनाव 2019: ये स्टार किड्स पहली बार डालने जा रहे अपना वोट

First Published Apr 16, 2019, 11:37 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी से यह अपील है कि अपना वोट जरूर डालें। इस बार बॉलीवुड में कुछ स्टारकिड्स हैं जो पहली बार अपना वोट डालने जा रहे हैं। मुंबई में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जातने हैं कौन-कौन पहली बार वोट डालेगा-

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी से यह अपील है कि अपना वोट जरूर डालें। इस बार बॉलीवुड में कुछ स्टारकिड्स हैं जो पहली बार अपना वोट डालने जा रहे हैं। मुंबई में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। जातने हैं कौन-कौन पहली बार वोट डालेगा-
undefined
जान्हवी कपूर का जन्म 6 मार्च 1997 को हुआ था। 22 साल की उम्र में, वह पहली बार वोट देने जा रही हैं।
undefined
चंकी पांडे की बेटी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अनन्या 20 साल की है और वह पहली बार मतदान करेगी।
undefined
खुशी कपूर, जान्हवी कपूर की छोटी बहन हैं। वह 3 नवंबर, 1999 को पैदा हुई, वो भी पहली बार मतदान करेगी।
undefined
शाहरुख खान की बेटी, सुहाना खान 18 साल की उम्र में पहली बार वोट डालने जा रही हैं, उनका जन्म 22 मई 2000 को हुआ था।
undefined
सुहाना की तरह, उनके भाई आर्यन खान 21 साल की उम्र में पहली बार वोट डालने जा रहे हैं।
undefined
इरा खान आमिर खान की बेटी हैं। इरा 21 साल की हैं। इरा इस साल पहली बार अपने मतदान के अधिकार का भी इस्तेमाल करेगी।
undefined
श्वेता बच्चन की बेटी और अमिताभ बच्चन की 22 वर्षीय नातिन नवेली नंदा भी पहली बार वोट डालने जाएंगी।
undefined
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म 2001 में हुआ था। वह मुंबई में पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालेंगे।
undefined
click me!