मीलिए सुपरकार्स की हॉट राइडर Alex Hirschi से, लग्जरी गाड़ियों का रखती हैं शौक
Neha Dogra |
Published : May 22, 2019, 01:21 PM ISTUpdated : May 22, 2019, 02:12 PM IST
आज हम आपको मिलवाएंगे एक ऐसी दुबई की महिला से जिसे गाड़ियों का शौक ही नहीं बल्कि उनके पास गाड़ियों का भंडार भी हैं, वो भी काफी महंगी और लग्जरी कारों का।
मिलीए एलेक्स हिर्शची से जो की सोशल मीडिया पर ‘सुपरकार ब्लोंडी’ के नाम से फेमस है।
मिलीए एलेक्स हिर्शची से जो की सोशल मीडिया पर ‘सुपरकार ब्लोंडी’ के नाम से फेमस है।
212
एलेक्स 30 साल की हैं और उन्हें बेहद लग्जरी गाड़ियों का शौक है।
एलेक्स 30 साल की हैं और उन्हें बेहद लग्जरी गाड़ियों का शौक है।
312
अपने शौक के चलते एलेक्स बिल्कुल वैसी जिन्दगी जी रही हैं जैसे हर कार लवर चाहता है।
अपने शौक के चलते एलेक्स बिल्कुल वैसी जिन्दगी जी रही हैं जैसे हर कार लवर चाहता है।
412
एलेक्स का इंस्टाग्राम लग्जरी गाड़ियों से भरा हुआ है।
एलेक्स का इंस्टाग्राम लग्जरी गाड़ियों से भरा हुआ है।
512
एलेक्स ने Ferrari 488 GTB, the 488 Spider, the Mclaren 570s and 540c, the Bentley GT3R, GT Speed and V8s, Mercedes AMG GTs, Lamborghini Huracan और इससे भी कई ज्यादा कारें चलाई हुई हैं।
एलेक्स ने Ferrari 488 GTB, the 488 Spider, the Mclaren 570s and 540c, the Bentley GT3R, GT Speed and V8s, Mercedes AMG GTs, Lamborghini Huracan और इससे भी कई ज्यादा कारें चलाई हुई हैं।
612
सिर्फ चलाई ही नहीं बल्कि एलेक्स के पास खुद भी काफी लग्जरी गाड़ियां हैं जैसी की BMW i8, Audi और भी बहुत।
सिर्फ चलाई ही नहीं बल्कि एलेक्स के पास खुद भी काफी लग्जरी गाड़ियां हैं जैसी की BMW i8, Audi और भी बहुत।
712
एलेक्स हाल ही में इंडिया भी आई थी और अपनी सुपरकार्स को इंडिया के रोड पर भगाती दिखी, जिसकी उन्होंने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
एलेक्स हाल ही में इंडिया भी आई थी और अपनी सुपरकार्स को इंडिया के रोड पर भगाती दिखी, जिसकी उन्होंने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
812
एलेक्स लग्जरी गाड़ियों का रिव्यू करती हैं और उनकी रिव्यू वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।
एलेक्स लग्जरी गाड़ियों का रिव्यू करती हैं और उनकी रिव्यू वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।
912
एलेक्स सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहुत फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
एलेक्स सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहुत फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।