एक किलो सोना चुराने के आरोप में अरेस्ट हुई ऐक्ट्रेस ! भाग गयी थी गोवा

First Published Mar 4, 2024, 4:55 PM IST

तेलुगु ऐक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार सौम्या शेट्टी,को पुलिस ने सोना चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है। यह घटना 23 फरवरी को डोंडापर्थी इलाके में बालाजी मेट्रो रेजीडेंसी के फ्लैट 102 में सामने आई। फ्लैट मालिक, प्रसाद बाबू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

तेलुगु स्टार  सौम्या शेट्टी,  को पुलिस ने सोने की  चोरी के मामले में अरेस्ट किया है । घटना 23 फरवरी को डोंडापर्थी इलाके में बालाजी मेट्रो रेजीडेंसी के फ्लैट 102  की है जब  फ्लैट मालिक, प्रसाद बाबू ने 150 तोला सोना चोरी होने की  शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस ने जांच शुरू की जिसमे  उंगलियों के निशान और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया।  

जांच में लोगों पर शक हुआ और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में  ऐक्ट्रेस  सौम्या शेट्टी भी शामिल थीं। फ्लैट के मालिक जनपाल प्रसाद की बेटी मौनिका से सौम्या के 8 साल से  घनिष्ठ संबंध थे। सौम्या ने उनके भरोसे का फायदा उठाया और बाथरूम के ज़रिये बैडरूम में घुस कर चोरी का काम किया। 

ये सोना सौम्या ने एक बार नै कई बार में धीरे धीरे चुराया। चोरी का खुलासा तब हुआ, जब मौनिका फ्लैट मालिक परिवार के साथ  एक शादी में गए थे और जब वे वापस लौटे तो बैडरूम में  में रखा सोना गायब था । चूंकि सौम्य अक्सर बैडरूम में जाती थी इसलिए उस पर संदेह हुआ।  सौम्या को सोना रखने वाली जगह के बारे में पता था।  

चोरी के बाद सौम्या गोआ भाग गयी थी। उन्हें विशाखापट्नम पुलिस ने गिरफ्तार किया। फ़िलहाल सौम्या को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार सौम्या ने चोरी कबूल की और 75 ग्राम सोना सौम्या के पास से बरामद हुआ है। बाकी सोना वापिस करने को लेकर सौम्या ने धमकी दी है की ज़्यादा फ़ोर्स करने पर वो जान दे देगी। 

click me!