तेलुगु स्टार सौम्या शेट्टी, को पुलिस ने सोने की चोरी के मामले में अरेस्ट किया है । घटना 23 फरवरी को डोंडापर्थी इलाके में बालाजी मेट्रो रेजीडेंसी के फ्लैट 102 की है जब फ्लैट मालिक, प्रसाद बाबू ने 150 तोला सोना चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की जिसमे उंगलियों के निशान और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया।