राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?

Published : Nov 29, 2025, 11:54 AM IST

तेलुगु के छोटे-बड़े सभी हीरोज के साथ फिल्में बना चुके राजामौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के साथ अब तक कोई फिल्म क्यों नहीं की? क्या अब इन दोनों के साथ उनकी फिल्म आना मुश्किल है? 

PREV
15
पवन कल्याण-अल्लू अर्जुन के साथ राजामौली ने नहीं बनाई कोई फिल्म

किसी भी हीरो के लिए राजामौली के साथ फिल्म करना एक त्योहार जैसा होता है, क्योंकि जक्कन्ना (राजामौली) की फिल्म करने के बाद उस हीरो का स्टारडम एक अलग ही लेवल पर पहुंच जाता है। मौजूदा समय में पैन-इंडिया फिल्मों की लहर पर सवार राजामौली ने टॉलीवुड के लगभग सभी टॉप स्टार्स के साथ फिल्में की हैं। लेकिन तेलुगु के टियर-1 हीरो पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन के साथ जक्कन्ना की कोई फिल्म नहीं आई है। नानी, नितिन और सुनील जैसे छोटे हीरोज के साथ भी फिल्में बना चुके राजामौली, अल्लू अर्जुन और पवन जैसे इतने बड़े स्टार्स के साथ फिल्में क्यों नहीं बना पाए?

25
राजनीति की वजह से फिल्मों पर टाइम नहीं दे पा रहे पवन कल्याण

जिन स्टार हीरोज के साथ राजामौली ने फिल्म नहीं की है, उनमें सिर्फ पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन ही बाकी हैं। यहां तक कि चिरंजीवी भी चरण की फिल्म 'मगधीरा' में गेस्ट रोल में नजर आकर राजामौली की फिल्म में काम करने की गिनती में आ गए। कहा जाता है कि राजामौली पावर स्टार पवन कल्याण के साथ एक फिल्म करना चाहते थे। उन्होंने पवन कल्याण के लिए एक कहानी भी लिखी थी और उन्हें सुनाई भी थी। जब दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी, उसी समय पवन कल्याण को राजनीति पर ध्यान देना पड़ा। राजामौली के साथ फिल्म करने का मतलब है बहुत समय देना। राजनीति और जक्कन्ना की फिल्म को एक साथ संभालना मुश्किल था, इसलिए यह फिल्म सेट तक नहीं पहुंच पाई। लेकिन अगर इन दोनों की जोड़ी में फिल्म आती, तो वह एक अलग ही लेवल पर होती। पावर स्टार के फैंस के लिए यह जोड़ी हमेशा एक कमी की तरह रह गई।

35
एक कहानी रिजेक्ट के बाद बन्नी-राजामौली में नहीं बनी बात

राजामौली के साथ फैंस जिस दूसरे हीरो की जोड़ी का इंतजार कर रहे थे, वह हैं अल्लू अर्जुन। हर किसी के मन में यह सवाल है कि जक्कन्ना और बन्नी (अल्लू अर्जुन) की जोड़ी में अब तक कोई फिल्म क्यों नहीं आई। लेकिन इन दोनों की एक फिल्म आने वाली थी, जो कुछ अनजाने कारणों से रुक गई। इंडस्ट्री में चल रही खबरों के मुताबिक, राजामौली अल्लू अर्जुन और अजित के साथ एक बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन किसी वजह से वह फिल्म रुक गई। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि राजामौली ने अल्लू अर्जुन को एक कहानी भी सुनाई थी, लेकिन बन्नी को वह पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद इन दोनों की जोड़ी को फिर कभी मौका नहीं मिला।

45
पवन के साथ चांस नहीं लेकिन पुष्पा संग आ सकते हैं राजामौली

अगर पूछा जाए कि क्या राजामौली के साथ पवन और बन्नी की फिल्मों का कोई चांस है, तो पवन के साथ अब यह मुश्किल ही लगता है। वह पूरी तरह से राजनीति में आ चुके हैं और फिलहाल कामकाज में व्यस्त हैं। आगे राजनीतिक समीकरण चाहे जो भी हों, उनके पास राजामौली के प्रोजेक्ट्स के लिए समय निकालना मुश्किल होगा। इसलिए, भले ही पावर स्टार फिल्में करें, लेकिन जक्कन्ना के साथ काम करना मुश्किल है। वहीं, अल्लू अर्जुन 'पुष्पा' फिल्म से पहले ही पैन-इंडिया स्टार बन चुके हैं। वह एटली की फिल्म के साथ पैन-वर्ल्ड लेवल पर अपनी पहचान बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, भविष्य में बन्नी के साथ राजामौली की फिल्म आने की संभावनाएं ज्यादा हैं। अब फैंस को बस इंतजार करना है कि यह जोड़ी कब एक साथ आती है।

55
'वाराणसी' में बिजी हैं राजामौली

फिलहाल राजामौली महेश बाबू के साथ एक पैन-वर्ल्ड फिल्म बना रहे हैं। हाल ही में इसका टाइटल 'वाराणसी' अनाउंस किया गया है। एडवेंचर कॉन्सेप्ट पर बन रही इस फिल्म का बजट लगभग 1500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें ग्लोबल ब्यूटी प्रियंका चोपड़ा हीरोइन के तौर पर नजर आ सकती हैं। खबर है कि इस बार जक्कन्ना ने हॉलीवुड पर बड़ा दांव लगाया है। टीम 'वाराणसी' को 2027 की गर्मियों में रिलीज करने की योजना बना रही है।

Read more Photos on

Recommended Stories