दीपिका पादुकोण 72वें Cannes फिल्म फेस्टिवल में गुरुवार को रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
Cannes फेस्टिवल में जब दीपिका ने एंट्री मारी तो सभी की निगाहें उनपर ही थम गई।
दीपिका का ब्राउन ऐंड क्रीम गाउन बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था।
दीपिका की ये ड्रेस पीटर डुंडास ने डिजाइन की थी।
ड्रेस के साथ-साथ दीपिका का मेकअप और हेयर स्टाइल भी बेहद गौर्जियस था। जिसकी वजह से दीपिका की खूबसूरती में और चार-चांद लग गए।
दीपिका का यह लुक देखकर उनके पति रणवीर सिंह भी अपने आप को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। रणवीर ने दीपिका की इंस्टाग्राम पर फोटो देखते ही कमेंट करते हुए लिखा- BABY!! वहीं दूसरी फोटो पर लिखा- Elegance की Moorat!
दीपिका के अलावा कान्स फेस्टिवल में कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी पहुंचीं हैं।
ऐश्वर्या को छोड़ कर सभी एक्ट्रेस का लुक सामने आ गया है। लेकिन ऐश्वर्या की कान्स में एंट्री होने बाकी है।