116
लक्ष्मी ने सलमान से 2004 में शादी की थी।
लक्ष्मी ने सलमान से 2004 में शादी की थी।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 216
इन दोनों की मुलाकात 1999 में पहली बार हुई थी।
इन दोनों की मुलाकात 1999 में पहली बार हुई थी।
316
लक्ष्मी केवल 28 की थी और सिंगल।
लक्ष्मी केवल 28 की थी और सिंगल।
416
लक्ष्मी सलमान के बाद आईएमजी कंपनी के कार्यकारी प्रमुख और अरबपति टेड स्पोर्ट्समैन शादी की थी।
लक्ष्मी सलमान के बाद आईएमजी कंपनी के कार्यकारी प्रमुख और अरबपति टेड स्पोर्ट्समैन शादी की थी।
516
मॉडल, एक्टर और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी का जन्म 1 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था।
मॉडल, एक्टर और टीवी होस्ट पद्मा लक्ष्मी का जन्म 1 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था।
616
वह तमिलनाडु के अयंगर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
वह तमिलनाडु के अयंगर ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
716
पदमा बचपन न्यूयॉर्क में बीता। क्योंकि पदमा की मां का अपने पति से अलगाव होने के बाद वह न्यूयॉर्क में ही बस गई थीं।
पदमा बचपन न्यूयॉर्क में बीता। क्योंकि पदमा की मां का अपने पति से अलगाव होने के बाद वह न्यूयॉर्क में ही बस गई थीं।
816
पदमा ने 18 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
पदमा ने 18 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
916
पदमा की एक छह साल की बेटी कृष्णा है।
पदमा की एक छह साल की बेटी कृष्णा है।
1016
पदमा ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
पदमा ने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
1116
बूम फिल्म से कटरीना कैफ ने भी डेब्यू किया था।
बूम फिल्म से कटरीना कैफ ने भी डेब्यू किया था।
1216
बूम में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे।
बूम में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे।
1316
बूम में पदमा ने शीला बार्डेज का किरदार निभाया था।
बूम में पदमा ने शीला बार्डेज का किरदार निभाया था।
1416
एक बार छुट्टी के दौरान पद्मा स्पेन के मैड्रिड शहर के एक कैफे में बैठी थीं। तभी एक मॉडलिंग एजेंट की नजर उन पर पड़ी।
एक बार छुट्टी के दौरान पद्मा स्पेन के मैड्रिड शहर के एक कैफे में बैठी थीं। तभी एक मॉडलिंग एजेंट की नजर उन पर पड़ी।
1516
इसके बाद पदमा ने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी।
इसके बाद पदमा ने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी।
1616
इंडियन-अमेरिकन पदमा लक्ष्मी सुपर मॉडल हैं। हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी।
इंडियन-अमेरिकन पदमा लक्ष्मी सुपर मॉडल हैं। हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी।