चाणक्य नीति के अनुसार, जिस पार्टनर में ईमानदारी, सम्मान, आभार, प्यार और जिम्मेदारी की भावना नहीं होती, वह ज़िंदगी को बर्बाद कर देता है। ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं और उनके साथ रहने का मतलब है ऐसी उम्मीदों के साथ जीना जो कभी पूरी नहीं होंगी।
नशे की लत वाला पार्टनर
"जिस घर में किसी को नशे की लत हो, वह घर शापित होता है।" यह चाणक्य का कहना है। बुरी आदतों वाला इंसान परिवार पर आर्थिक बोझ और मानसिक तनाव डालता है। प्यार भले ही हो, लेकिन सुरक्षा नहीं रहती। इसका बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है।