बो डिजाइन ब्लाउज
बो डिजाइन काफी सेसी लुक देते है। रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती है तो बो ब्लाउज से बेहतर कुछ नहीं है। आप इसे ऑनलाइन खरीद और टेलर भैया से सिलवा सकती हैं। ये प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है।
मल्टीलेयर डोरी ब्लाउज
मल्टीलेयर डोरी ब्लाउज साड़ी-लहंगा दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। सेलेब फैशन को फॉलो करते हुए आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो ब्लाउज चुनें। सेसी और ग्लैमरस लुक देने के लिए ये ब्लाउज बेस्ट है।
टाइनोट ब्लाउज डिजाइन
वन स्ट्रिप पैर्टन पर आप टाइनोट ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। सीक्वेन साड़ी हो या फिर प्लेन साड़ी ये ब्लाउज हर आउटफिट में जान डाल देता है। स्वीटहार्ट नेकलाइन पैर्टन पर इसे स्टिच कराएं।
मल्टी लेयर ब्लाउज डिजाइन
कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मिरर वर्क मल्टी लेयर स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन को चुनें। बाजार में इस तरह के ब्लाउज 1000 के अंदर मिल जाएंगे चाहे तो टेलर भैया भी इसे सिल देंगे। वहीं प्लेन-हैवी दोनों साड़ी ये खिलते हैं।
प्लेन बैक डिजाइन ब्लाउन
घर पर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं है तो इस तरह का प्लेन बैक डिजाइन ब्लाउझ चुने,कोशिश करें कि ऐसी डिजाइन हैवी फैब्रिक हो। इसके लिए गोल्डन-सिल्वर एंब्रॉयडरी बेस्ट रहेगा। आप कंट्रास्ट और प्लेन साड़ी के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज
आजकल राउंड शेप ब्लाउज भी खूब पसंद किया जा रहा है। डिफरेंट लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। ये ब्लाउज चबी गर्ल्स पर ज्यादा खिलेगा। भरी हुई बैक में ये लुक उभर के आएगा।