अगर आप की साड़ी लाइम ग्रीन कलर की है तो यह बैंगल सेट आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेगा। वेलवेट की लाइम ग्रीन बैंगल्स के साथ मोती और कुंदन के कड़े की मैचिंग चूड़ियों की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। आप चाहे तो अपनी मैचिंग के हिसाब से चूड़ियां सेट कर सकती हैं और अगर इस प्रकार का सेट खरीदना चाहती हैं तो लोकल बाजार या ऑनलाइन शॉपिंग एप से खरीद भी सकती हैं।