सावन में  धड़केगा साजन का दिल, जब पहनेंगी हरी हरी चूड़ियां

First Published Jul 3, 2024, 7:15 AM IST

Green Bangle for Sawan:हिंदू धर्म में सावन का महीना शिव भगवान को समर्पित होता है। पूरे महीने पूजा पाठ और व्रत रखा जाता है। इस महीने को श्रृंगार के लिए भी खास माना जाता है। सुहागन महिलाएं सावन में हरे आउटफिट पहनती हैं। कहते हैं भगवान शिव को हरा रंग बहुत ज्यादा पसंद है। महिलाएं हरी साड़ी, हरा लहंगा, या फिर हरे सूट पहनना पसंद करती हैं। आउटफिट के साथ महिलाएं मैचिंग की सुंदर-सुंदर चूड़ियां में पहनती हैं। ऐसे में हम आपके लिए हरी चूड़ियों के कुछ कलेक्शन लाएं हैं  जिसे पहनकर आपके हाथ बहुत सुंदर लगेंगे। 

लाइम ग्रीन वेलवेट बेंगल

अगर आप की साड़ी लाइम ग्रीन कलर की है तो यह बैंगल सेट आपके हाथों में बहुत सुंदर लगेगा। वेलवेट की लाइम  ग्रीन बैंगल्स के साथ मोती और कुंदन के कड़े की मैचिंग चूड़ियों की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। आप चाहे तो अपनी मैचिंग के हिसाब से चूड़ियां सेट कर सकती हैं और अगर इस प्रकार का सेट खरीदना चाहती हैं तो लोकल बाजार या ऑनलाइन शॉपिंग एप से खरीद भी सकती हैं।

ग्रीन सैटिन चूड़ी

ग्रीन कलर की सैटिन चूड़ियों पर गोल्ड स्पार्कल लगे हुए हैं। चूड़ियों के बीच में स्टोन के मोटे और पतले कड़े लगे हुए हैं जो चूड़ियों के सेट को रॉयल बना रहे हैं।  अगर आपकी साड़ी पर मुकेश वर्क है तो यह चूड़ियों का सेट साड़ी के साथ बहुत सुंदर लगेगा। इस मैचिंग का कड़ा आप मार्केट में बनवा भी सकती  हैं और ऑनलाइन शॉपिंग एप पर भी खरीद सकती हैं।

मेहंदी ग्रीन सैटिन चूड़ी

सावन के महीने में हरे रंग का कोई भी शेड पहनना शुभ होता है।  ऐसे में अगर आप मेहंदी ग्रीन कलर की साड़ी या सूट पहने जा रही है तो सैटिन का यह चूड़ी सेट पहन सकती हैं। इन चूड़ियों पर गोटा वर्क है । कड़े पर कुंदन और नग के एपलिक जड़े हुए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर इस तरह की चूड़ी आपको 200 रुपये के अंदर मिल जाएगी।

ग्रीन प्लेन बेंगल

प्लेन चूड़ी की खासियत यह होती है कि आप इसे अपने हिसाब से सेट कर सकती हैं आप चाहे तो प्लेन चूड़ी भी पहन सकती हैं और चाहे तो अपने पास रखे हुए कड़ों को मिलाकर सेट बना सकती हैं।  अगर आपकी साड़ी में ग्रीन के अलावा भी कुछ रंग है तो प्लेन चूड़ियों के साथ अन्य रंगों की चूड़ियां मिलकर भी आप अपनी चूड़ियों का सेट सुंदर बना सकती हैं ।

ग्रीन चूड़ियां

यह चूड़ी सेट खास है। इस चूड़ी सेट में मेटल कांच और वेलवेट तीनों ही प्रकार की चूड़ियां लगी हुई है। अगर आपके पास भी ग्रीन कलर की अलग-अलग तरह की चूड़ियां हैं तो आप भी मिक्स करके एक पूरा सेट बना सकती हैं।  ग्रीन चूड़ियों के साथ गोल्डन कंगन अच्छा लगता है तो आप अपने सेट के आगे पीछे गोल्डन कंगन भी लगा सकती हैं।

ये भी पढ़ें

सावन में लग जाएगी आग, जब पहनेंगी हरे रंग के डिज़ाइनर बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

click me!