Famous hiking trails in India: एडवेंचर का मजा होगा दोगुना,जब घूम आएंगे ये प्लेस,चौथा तो बेहद खास

First Published Aug 2, 2024, 3:58 PM IST

Famous hiking trails in India: भारत के फेमस ट्रेकिंग प्वाइंट्स के बारे में जानें और अपनी अगली एडवेंचर ट्रिप की प्लानिंग करें। हमटा पास, फूल की घाटी, टार्सर मार्सर, संदकफू और गोएचा ला जैसे अद्भुत ट्रेक्स का अनुभव करें और रोमांच का आनंद उठाएं।

भारत के फेमस ट्रेकिंग प्लेस (popular trekking spot in india)

पिछले एक दशक में ट्रेकिंग और हाइकिंग लवर की संख्या बढ़कर लाखों में हो गई है। ज्यादातर लोग ट्रिप प्लान करने से पहले ट्रेकिंग लिस्ट जरूर देखते हैं। ऐसे में अगर आप एडवेंचर लवर हैं और हमेशा कुछ अलग करना पसंद हैं तो ये खबर आपके के लिए है। दरअसल, आज जानेंगे कि भारत के फेमस ट्रेकिंग प्वाइंट (Famous Tracking & Hiking Point in india) कौन है। जहां पर पहाड़ों का अद्भुत नजारा देखने के साथ रोमांच का ऐसा मजा उठा सकते हैं। जो पहल कभी नहीं मिला होगा। 

1) हिमाचल प्रदेश स्थित हमटा पास ट्रेक (Hampta Pass Trek,Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां घूमने हर साल करोड़ों पर्यटक आते हैं। अगर एडवेंचर लवर हैं तो हमटा पास ट्रेक विजिट करना ना भूलें। ये ट्रेकिंग मनाली से शुरू होती है। जहां वक्त और मौसम के साथ खूबसूरत नजारा भी बदलता रहता है। यहां से आप चंद्रताल झील को भी निहार सकते हैं। इस ट्रेकिंग के लिए लगभग 5 दिन का वक्त होना चाहिए। हमटा पास को चढ़ना ज्यादा कठिन है हालांकि ट्रेकिंग से पहले स्थानीयों का गाइड जरूर लें। 26 किलोमीटर लंबे इसे ट्रेक को चढ़ने का सही समय मानसून और Autumn माना जाता है। 

2) उत्तराखंड की फ्लावर वैली ट्रैक (Valley Of Flowers Trek)

उत्तराखंड स्थित फूल की घाटी भारत के सबसे फेमस ट्रेक स्पॉट में से एक है। यहां की सुंदरता लोगों को खींची चली आती है। वहीं ये UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल है। 37 किलोमीटर लंबे इस ट्रेक को पूरा करने के लिए लगभग 6-7 दिन का वक्त चाहिए। यहां से देश के सबसे ऊंचे गुरुद्वारे  हेमकुंड साहिब और झील का शानदार नजारा देखा जा सकता है। आप ये ट्रेक कर सकते हैं हालांकि उससे पहले सारे सेफ्टी कंसर्न और सरकार के गाइडलाइन जरूर पढ़ें। 

3) टार्सर मार्सर ट्रेक,जम्मू-कश्मीर (Tarsar Marsar Trek,Jammu & Kashmir)

जम्मू-कश्मीर को मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है। यहां की खूबसूरती के आगे बड़े-बड़े यूरोपीय देश फेल हैं। ऐसे में अगर आप प्रोफेशनल ट्रैकर हैं तो लाइफ में एक बार टार्सर-मार्सर ट्रेक जरूर जाएं। 48 किलोमीटर लंबे इस ट्रेक को पूरा करने में लगभग 8 दिन का वक्त लगता है। यह ट्रेक कश्मीर के पहलगाम जिले के  अरु गाँव से होकर खूबसूरत और बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर झीलों टार्सर मार्सर के किनारे पर जाकर खत्म होता है। कहा जाता है,इन झीलों का रंग सनलाइन और मौसम की स्थित में बदलता रहता है। हालांकि पहलगाम थोड़ा सवेंदनशील इलाका माना जाता है। इसलिए यहां पर ट्रेकिंग करने में स्थानीय प्रशासन की अनुमति जरूरी है। 

4) संदकफू ट्रेक,पश्चिम बंगाल (Sandakphu Trek   West Bengal)

सुनने में अजीब है लेकिन क्या आप मानेंगे कि पश्चिम बंगाल में भी सुंदर सा ट्रेकिंग प्वाइंट स्थित है। जिसक नाम संदकफू है। ये पश्चिम बंगाल का सबसे ऊंचा क्षेत्र है। जहां आप 4 पर्वत चोटियों को एक साथ निहार सकते हैं। शायद ही ये मौका, कही और मिले। इस जगहें से माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, लोत्से और मकालू पर्वतों का एक साथ दीदार किया जा सकता है। यह ट्रेक प्रकृति की गोद से होकर गुजरता है। आप यहां ठंड,स्प्रिंग, गर्मी और बसंत के मौसम में ट्रेकिग कर सकते हैं। 68 किलोमीटर लंबा संदकफू ट्रेक प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा पेश करता है। 

5) गोएचा ला ट्रेक,सिक्कम (Goechala Trek,Sikkim)

अगर कुछ हद से ज्यादा ए़डवेंचर करना है तो सिक्कम के गोएचा ला ट्रेक जा सकते हैं। 90 किलोमीटर लंबे इस ट्रेक को करना आम लोगों की बस की बात नहीं है। बर्फीले पहाड़,घास के मैदान,घुमावदार नदिया, और सुंदर सनसेट इसे खास बनाता है। यहां की खड़ी पहाड़ियां रोमांच देने के लिए काफी है। यहां से  सिर्फ़ एक या दो पहाड़ की चोटियाँ ही नहीं बल्कि 14 हिमालय की चोटियाँ बर्फ़ से ढकी हुई दिखाई देती हैं। इस ट्रेक को पूरा करने के लिए लगभग 10 दिन का वक्त होना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- भीगा-भीगा समां मिटा देगा भीषण गर्मी की यादें, मानसून में घूम आएं खूबसूरत लोनावला हिल स्टेशन

click me!